×

Rakhi Sawant Video: राखी सावंत का मुन्नी बदनाम गाने पर सलमान खान संग वल्गर डांस, खूब हो रहा वायरल

Rakhi Sawant Salman Khan Viral Video: Rakhi Sawant का सोशल मीडिया पर एक Video वायरल हो रहा है, जिसमें उनके संग Bollywood Superstar सलमान खान नजर आ रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 27 Oct 2024 9:52 AM IST
Rakhi Sawant Salman Khan Viral Video
X

Rakhi Sawant Salman Khan Viral Video

Rakhi Sawant And Salman Khan Video Viral: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का अजीबो गरीब अंदाज अक्सर देखने को मिलता रहता है, जहां कुछ लोग राखी सावंत को उनके पागलपन के लिए ट्रोल करते हैं, वहीं बहुत से लोगों को राखी सावंत का ये अंदाज बेहद पसंद आता है। इसी बीच Rakhi Sawant का सोशल मीडिया पर एक Video वायरल हो रहा है, जिसमें उनके संग Bollywood Superstar सलमान खान नजर आ रहें हैं। जी हां! Rakhi Sawant और Salman Khan का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए फिर आपको भी दिखाते हैं।

राखी सावंत-सलमान खान वायरल वीडियो (Rakhi Sawant Salman Khan Viral Video)

Rakhi Sawant आज के समय में दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकीं हैं, देश का बच्चा बच्चा उन्होंने जानता होगा। राखी सावंत जब भी पपराजी द्वारा स्पॉट होती हैं, कुछ ना कुछ ऐसी हरकतें कर देती हैं, जिसकी वजह से वे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं। अब राखी सावंत अपने नए Social Media Post की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं हैं, जी हां! उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ Salman Khan स्टेज पर डांस का तड़का लगाते दिखाई दे रहें हैं।


Rakhi Sawant द्वारा शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो इसमें Rakhi और Salman Khan "मुन्नी बदनाम" गाने पर धमाकेदार डांस कर रहें हैं। Rakhi और Salman Khan का अंदाज देखते बन रहा है। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर चर्चा में आया ये वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है, बल्कि कई साल पुराना है। जी हां! ये Video बिग बॉस के सेट का लग रहा है, जिसमें दोनों स्टेज पर डांस कर रहें हैं।

सलमान-राखी के वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार (Salman Khan Dance Video Viral)

सलमान खान और राखी सावंत के इस वीडियो को देख फैंस बेहद खुश नजर आ रहें हैं, वे सब वीडियो पर प्यार जता रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "सलमान खान और राखी दोनों ही प्यारे।" दूसरे ने लिखा, "wow", इसी तरह यूजर्स Video पर जमकर प्यार बरसा रहें हैं और बार-बार देख रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story