×

Rakhi Sawant: राखी सावंत के भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा आदिल खान पहले से ही शादीशुदा

Rakhi Sawant: राखी सावंत के भाई ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है।

Shweta Srivastava
Published on: 9 Feb 2023 12:01 PM IST
Rakhi Sawant
X

Rakhi Sawant (Image Credit-Social Media)

Rakhi Sawant: राखी सावंत ने लगभग सात महीने पहले आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था और अब उन्होंने उनपर मारपीट घरेलू हिंसा और कई संगीन आरोप लगाएं हैं। जिसके बाद आदिल को मुंबई की ओशीवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इन सबके बीच राखी के भाई ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है। आइये जानते हैं ऐसा क्या खुलासा किया राखी के भाई ने।

राखी सावंत के भाई ने दिया चौकाने वाला बयान

बॉलीवुड की आइटम गर्ल और रियलिटी स्टार राखी सावंत पर एक के बाद एक दुःखों का पहाड़ सा गिर रहा है पहले उन्होंने अपनी माँ को खोया और अब उनके पति आदिल खान दुर्रानी से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद राखी की शिकायत पर आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीँ इसके बाद अब राखी सावंत के भाई राकेश ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल राखी के भाई ने बताया कि आदिल पहले से ही शादी शुदा हैं और उन्होंने राखी से दूसरी शादी की है।

सोशल मीडिया पर राखी सावंत के भाई राकेश सावंत एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने आदिल की ज़िन्दगी से जुड़े कई खुलासे किये हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि आदिल पहले से ही शादी शुदा है और वो राखी के पहले भी कई लड़कियों की ज़िन्दगी तबाह कर चुका है। इतना ही नहीं आदिल पर पैसे और गाड़ी चोरी करने जैसे केस भी दर्ज हैं। जब राखी के पास तीन चार लड़कियों के फ़ोन आये तब उन्होंने राखी को ये सब बताया। इसके बाद राखी को और हिम्मत मिली जिसके बाद वो अब पूरी तरह से इस कानूनी लड़ाई को लड़ने को तैयार है। लेकिन ये राखी के लिए ये जानना काफी मुश्किल था कि आदिल पहले से शादी शुदा है।

एक्स हसबैंड का वीडियो आया सामने

कुछ दिन पहले राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश (Ritesh Raj) का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमे उसने खुलासा किया है कि राखी ने उसे तीन महीने पहले कॉल किया था और आदिल के बारे में बताया था। रितेश ने कहा कि, मुझे राखी की आँखों में सच्चाई नज़र आ रही थी। लेकिन इसका फैसला कोर्ट को करना है। लेकिन राखी झूट नहीं बोल रही है।"

आपको बता दें राखी ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमे कहा गया है कि आदिल ने उनके पैसे और गहने ले लिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आदिल के खिलाफ कई धाराएं लगाई हैं जिनमे धारा 406 और 420 भी शामिल है ,साथ ही राखी द्वारा FIR कराने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story