×

आइटम गर्ल राखी सावंत की ड्रेस पर पॉलिटिक्स से लेकर बॉलीवुड में मचा बवाल

By
Published on: 11 Aug 2016 10:52 AM IST
आइटम गर्ल राखी सावंत की ड्रेस पर पॉलिटिक्स से लेकर बॉलीवुड में मचा बवाल
X

मुंबई: बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत की बात हो और कंट्रोवर्सी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। कंट्रोवर्सी और राखी सावंत का चोली-दामन का साथ है। कभी उनके बेतुके बयान उन्हें चर्चा में ला देते हैं, तो कभी उनकी हॉट फोटोज। लेकिन इस बार राखी सावंत अपनी ड्रेस की वजह से मीडिया में छाई हुई हैं। उनकी ड्रेस बॉलीवुड से पॉलिटिक्स में हंगामे का कारण बनी हुई है।

narendra modi rakhi sawant

क्या है पूरा माजरा

बॉलीवुड आइटम गर्ल राखी सावंत ने हाल ही में अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की थी, जिनमे उन्होंने मोदी की तस्वीरों वाली ड्रेस पहनी हुई है। बता दें कि मोदी की तस्वीरों वाली एक नहीं राखी ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं।

rakhi-sawant

कब पहनी राखी ने यह ड्रेस

बता दें कि राखी सावंत ने यह ड्रेस एक स्पेशल इवेंट पर पहनी। अमेरिका में 70वें इंडिपेंडेंस डे के मौके पर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जहां राखी सावंत को चीफ गेस्ट के तौर पर इंवाइट किया गया था। इस समारोह में इंडियन अमेरिकी आजादी का जश्न मना रहे थे। अब राखी को क्या कहा जाए, वे ऐसे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की पोस्टर वाली ड्रेस पहनकर पहुंच गईं।

rakhi-sawant-modi

नहीं यह यह कोई नई बात

ख़बरों के अनुसार पीएम मोदी के नाम से चर्चा में आने वाली राखी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं। इससे पहले भी गुजरात की मॉडल व एक्ट्रेस मेघना पटेल मोदी के पोस्टर के साथ फोटोशूट करा कर लाइमलाइट में आ चुकी हैं। मेघना की यह फोटोज नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के दौरान वायरल हुई थी। इस पर खूब हंगामा भी हुआ था।



Next Story