TRENDING TAGS :
Fateh Vs Game Changer: 10 जनवरी को सोनू सूद से भिड़ेंगे राम चरण, कौन मारेगा बाजी
Fateh Vs Game Changer: 10 जनवरी को दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रहीं हैं, राम चरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह, यानी कि बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर होने वाली है|
Fateh Vs Game Changer: नया साल शुरू हो चुका है और साल शुरू होते ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्में धड़ल्ले से रिलीज होने जा रहीं हैं। जी हां! नए साल का पहला बॉक्स ऑफिस क्लैश होने के लिए तैयार है, दरअसल 10 जनवरी को दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रहीं हैं, राम चरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह, यानी कि बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर होने वाली है, चलिए बताते हैं कि दोनों फिल्मों में कौन बाजी मार सकता है।
सोनू सूद की फतेह मूवी (Sonu Sood Fateh Movie)
सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह को लेकर सुर्खियों में हैं, फिल्म के ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें सोनू सूद धमाकेदार एक्शन करते दिखाई दिए थे। सोनू सूद के साथ फिल्म में जैकलिन फर्नांडीस भी हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म को सोनू सूद ने ही निर्देशित किया है, जी हां! सोनू सूद इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहें हैं, फिल्म 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
राम चरण की गेम चेंजर (Ram Charan Game Changer Movie)
वहीं राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं, क्योंकि RRR के बाद राम चरण की ये पहली फिल्म है, इस वजह से दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। बीते दिन ही गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिला। गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे। राम चरण के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फिल्म में हैं, कियारा इस फिल्म से साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 10 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
राम चरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह दोनों ही फ़िल्मों का दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार कर रहें हैं, ऐसे में अभी से यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि आखिर राम चरण या फिर सोनू सूद किसकी फिल्म बाजी मारेगी। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि दर्शकों को कौन सी फिल्म पसंद आई।