×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RC 16 Movie Update: राम चरण-जान्हवी कपूर की फिल्म में मुन्ना भैया की हुई एंट्री, जानिए क्या होगा रोल

Ram Charan Film RC 16: राम चरण की RC 16 फिल्म में एक और शानदार अभिनेता की एंट्री हो चुकी है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 1 Dec 2024 3:06 PM IST
Ram Charan Film RC 16
X

Ram Charan Film RC 16

RC 16 Movie Update: साउथ सुपरस्टार राम चरण इस समय अपनी फिल्म Game Changer की वजह से सुर्खियों में बनें हुए हैं, जो अगले साल जनवरी महीने में रिलीज होने वाली है। Game Changer की चर्चा के बीच ही Ram Charan की एक और अपकमिंग फिल्म से जुड़ी नई डिटेल सामने आ चुकी है, जिसका टाइटल तो अब तक अनाउंस नहीं किया गया है, लेकिन मेकर्स ने अभी के लिए फिल्म को RC 16 नाम दिया है। दरअसल राम चरण की इस फिल्म में एक और शानदार अभिनेता की एंट्री हो चुकी है, आइए बताते हैं।

राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे मुन्ना भैया (Ram Charan Film RC 16)

अभिनेता राम चरण की अपकमिंग फिल्म RC 16 में मुन्ना भैया की एंट्री हो गई है, जी हां! मुन्ना भैया! नहीं समझे? अरे मिर्जापुर सीरीज का फेमस किरदार मुन्ना भैया, जिसे अभिनेता दिव्येंदु शर्मा द्वारा निभाया गया था। अभिनेता दिव्येंदु शर्मा अब एक और एक्शन फिल्म में धमाल मचाते दिखाई देंगे। साउथ अभिनेता राम चरण के साथ दिव्येंदु शर्मा को पर्दे पर देखना बेहद धमाकेदार होने वाला है।

मेकर्स ने हाल ही में अभिनेता दिव्येंदु शर्मा का पोस्टर शेयर करते हुए RC 16 में उनका शानदार स्वागत किया। दिव्येंदु शर्मा इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। वहीं यदि दिव्येंदु शर्मा के पोस्टर की बात करें तो उन्हें इंटेंस लुक में देखा जा सकता है। फिलहाल दिव्येंदु शर्मा के लुक ने फैंस के दिलों की बेकरारी बढ़ा दी है।

RC 16 स्टार कास्ट और रिलीज डेट (Ram Charan Janhvi Kapoor Film RC 16)

राम चरण की एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं, जी हां! जान्हवी कपूर और राम चरण पहली बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे, इस फ्रेश जोड़ी रोमांटिक केमिस्ट्री पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। इनके साथ फिल्म में शिव राजकुमार भी हैं, वहीं अब दिव्येंदु शर्मा ने भी फिल्म की टीम को ज्वाइन कर लिया है। फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना द्वारा किया जा रहा है। मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म की शूटिंग नवंबर महीने से शुरू की गई है, वहीं रिलीज डेट की बात करें तो अब तक फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story