×

Game Changer Song: गेम चेंजर के तीसरे गाने पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा, जानिए कब होगा रिलीज

Game Changer New Song: Game Changer के नए गाने से जुड़ा डिटेल सामने आ चुका है, आइए आपको भी विस्तार बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 23 Nov 2024 1:51 PM IST
Game Changer Romantic Song
X

Game Changer Romantic Song

Game Changer Romantic Song: राम चरण और कियारा आडवाणी अपनी आने वाली Game Changer की वजह से सुर्खियों में बनें हुए हैं, फिल्म की रिलीज डेट अभी हाल ही में कन्फर्म की गई है, बता दें कि Game Changer अगले साल जनवरी महीने में थिएटरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज में अभी लंबा वक्त है, लेकिन इसके बावजूद भी ये फिल्म अपनी रिलीज के इतने महीने पहले ही लाइमलाइट में आ चुकी है। वहीं अब Game Changer के नए गाने से जुड़ा डिटेल सामने आ चुका है, आइए आपको भी विस्तार बताते हैं।

गेम चेंजर का नया गाना कब होगा रिलीज (Game Changer New Song Release Date)

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा बज बना हुआ है, बता दें कि इस फिल्म का अब तक दो गाना रिलीज किया जा चुका है और दोनों को ही शानदार रिस्पॉन्स भी मिला था, वहीं अब तीसरे गाने को लेकर भी डिटेल मिल चुकी है। जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Game Changer का तीसरा गाना शूट करने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है।


बताते चलें कि Game Changer मूवी का पहला गाना Jaragandi मार्च महीने में रिलीज हुआ था, जिसका बजट 20 करोड़ था, वहीं दूसरा गाना Raa Macha Macha है, जो सितंबर महीने में जारी हुआ था और इसका बजट 23 करोड़ के आस पास था, वहीं अब तीसरा गाना भी रिलीज होने के लिए तैयार है। खबर है कि इसी 27 नवंबर को गेम चेंजर का तीसरा गाना रिलीज किया जाएगा, जिसकी शूटिंग न्यूजीलैंड में की गई है और इस गाने का बजट 15 करोड़ रुपए है। इसी से आप समझ सकते हैं कि गेम चेंजर के गानों के लिए मेकर्स किस तरह पानी की तरह पैसे बहाए हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म गेम चेंजर (Game Changer Release Date)

गेम चेंजर मूवी लंबे समय से सुर्खियों में बनीं हुई है, सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में राम चरण का डबल रोल देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है, जो एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story