×

Game Changer फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज, राम चरण-कियारा आडवाणी की जोड़ी ने लगाई आग

Game Changer New Song: साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का नया गाना रिलीज हो चुका है। आइए आपको दिखाते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 27 March 2024 12:38 PM IST
Game Changer Song Jaragandi
X

Game Changer Song Jaragandi (Image Credit: Social Media)

Game Changer Song Jaragandi: मेगास्टार राम चरण के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का नाम 'जरागांडी' है, जिसमें राम चरण और कियारा आडवाणी की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिल रही है। इस गाने को तेलुगु-तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये गाना....

'गेम चेंजर' का पहला गाना हुआ रिलीज (Game Changer Song Jaragandi)

दरअसल, राम चरण का ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस को ये गाना काफी पसंद आ रहा है और कियारा आडवाणी का इस गाने में डांस लोगों के होश उड़ा रहा है। कियारा आडवाणी को पहली बार दर्शकों ने साउथ दीवा के रूप में देखा है। एक्ट्रेस भी एक दम साउथ अभिनेत्री का लुक लेकर डांस कर रही हैं। उन्होंने कलरफुल ड्रेस पहनी हैं और राम चरण के साथ-साथ कदम से कदम मिला कर डांस कर रही हैं। बता दें कि अनंत श्रीराम ने इस गाने को लिखा है। वहीं गाने को दलेर मेहंदी और सुनिधि चौहान ने गाया है जबकि इसे डांस लीजेंड प्रभु देवा ने कोरियोग्राफ किया है।

कब रिलीज होगी 'गेम चेंजर'? (Game Changer Release Date)

दरअसल, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अगले महीने रामचरण के बर्थडे पर करने का फैसला किया है। उनके बर्थडे पर ये फैंस के लिए तोहफा होगा। इस फिल्म में एक्टर आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। अभी इस फिल्म के एक्शन सीन्स पर काम चल रहा है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। खबरों की मानें, तो ये फिल्म साल 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।


बड़ी बजट की फिल्म है 'गेम चेंजर' (Game Changer Budget)

बता दें कि राम चरण और कियारा आडवाणी की ये फिल्म एक बिग बजट फिल्म है। जी हां...मेकर्स इस फिल्म पर 175 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रहे हैं। फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। जाहिर कियारा आडवाणी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में राम चरण का क्रेज भी काफी ज्यादा है। ऐसे में दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल जरूर दिखाएगी।


'गेम चेंजर' की स्टारकास्ट (Game Changer Cast)

फिल्म में राम चरण और कियारा के अलावा नवीन चंद्र, अंजिल, एसजे सूर्या, जयाराम समेत कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। बता दें कि इससे पहले भी कियारा आडवाणी राम चरण संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। वहीं, अब एक बार फिर दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गेम चेंजर के अलावा एक्टर RC 16 में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना करेंगे। इस प्रोजेक्ट में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। मेकर्स इस फिल्म को जल्द से जल्द फ्लोर पर लाने की तैयारी में है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story