×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

TRAILER: खून-खराबे से लैस, सन्नाटे के बीच खौफ दिखाती फिल्म वीरप्पन

Admin
Published on: 18 April 2016 8:32 PM IST
TRAILER: खून-खराबे से लैस, सन्नाटे के बीच खौफ दिखाती फिल्म वीरप्पन
X

नई दिल्ली: राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म 'वीरप्पन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म कर्नाटक के ही नहीं बल्कि पूरे देश में कुख्यात डाकू वीरप्पन की जिंदगी पर आधारित है। घने जंगलों के बीच खून-खराबे से भरा फिल्म का ट्रेलर भयानक घटनाओं की तस्वीर पेश करता है।

यह ट्रेलर सन्नाटे के बीच बिना किसी डायलॉग के खून खराबे से लैस है।

veerapan-movie

बता दें, कि साल 2004 में एसटीएफ ने कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा से लगे जंगल में मुठभेड़ के दौरान चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया था। इस दौरान वीरप्पन ने हजारों लोगों की जाने ली और साथ ही वह हाथियों के दांत का अवैध व्यापार भी करता था।

ट्वीट कर कहा- लोग विलेन के भी फैन हैं

-ट्रेलर लॉन्च होने के कुछ ही मिनटों में यह हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा है।

-इस पर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया कि वीरप्पन का ट्रेलर इंडिया में ट्रेंड कर रहा है इसका मतलब लोग विलेन के भी फैन हैं।

ram-gopal-varma-tweet

27 मई को होगी फिल्म रिलीज

-नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के स्टूडेंट संदीप भारद्वाज इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

-27 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को रामगोपाल वर्मा ने डाइरेक्ट किया है और संदीप जोशी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

sandeep-bhardwaj

-राम गोपाल वर्मा ने साफ किया है कि उनकी फिल्म कन्नड़ फिल्म किलिंग वीरप्पन का रीमेक नहीं है।

-बता दें, कि इसी दिन अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म रमन राघव को भी रिलीज किया जाएगा।



\
Admin

Admin

Next Story