×

'शशिकला' है रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म का नाम, खुद किया ट्विटर पर ऐलान

suman
Published on: 17 Dec 2016 12:52 PM IST
शशिकला है रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म का नाम, खुद किया ट्विटर पर ऐलान
X

ram-gopal-verma

मुंबई: राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म का नाम शशिकला है। जिसका ऐलान खुद रामगोपाल वर्मा ने किया है। फिल्म के नाम से लगता है कि यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की दोस्त वी.के. शशिकला के जीवन पर आधारित होगी, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म काल्पनिक कहानी पर बनेगी। वर्मा ने गुरुवार रात को फिल्म के नाम की घोषणा की है।



उन्होंने ट्वीट किया, शशिकला नाम की नई फिल्म का बस अभी पंजीकरण कराया है। यह एक पॉलिटिशियन के करीबी दोस्त की कहानी है जो पूरी तरह काल्पनिक है। रामगोपाल वर्मा ने कहा कि उनके मन में जयललिता के प्रति अपार सम्मान है। पूर्व मुख्यमंत्री का 5 दिसंबर को निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि वह शशिकला का थोड़ा और ज्यादा सम्मान करते हैं। वर्मा का मानना है कि जयललिता सबसे ज्यादा शशिकला का सम्मान करती थीं।



फिलहाल वह सरकार-3 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, यामी गौतम और मनोज बाजपेयी लीड रोल में है।



suman

suman

Next Story