TRENDING TAGS :
तो ये हैं SARKAR-3 के बेहतरीन कलाकार, मनोज बाजपेई बनें Violent Version Of Kejriwal
आखिरकार रामगोपाल वर्मा ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'सरकार-3' की पूरी कास्ट का ऐलान कर ही दिया। इस बार रामगोपाल वर्मा ने फिल्म में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार रखे हैं। ये ऐलान रामगोपाल ने सोशल मीडिया पर किरदारों के परिचय और तस्वीर के साथ किया।
फाइल फोटो: अमिताभ बच्चन (बाएं), मनोज बाजपेई (दाएं)
मुंबई: आखिरकार राम गोपाल वर्मा ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'सरकार-3' की पूरी कास्ट का ऐलान कर ही दिया। इस बार रामगोपाल वर्मा ने फिल्म में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार रखे हैं। ये ऐलान रामगोपाल ने सोशल मीडिया पर किरदारों के परिचय और तस्वीर के साथ किया। गौरतलब है कि इससे पहले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 'सरकार' और 'सरकार राज' साल 2005 और साल 2008 में रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।
ये है फिल्म 'सरकार 3' के किरदारों का परिचय...
-बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से मुख्य किरदार के रूप में सुभाष नागरे की भूमिका में हैं।
-मनोज बाजपेई गोविंद देशपांडे के किरदार में नजर आएंगे, जो अरविंद केजरीवाल सरीखा व्यक्ति है।
-जैकी श्रॉफ 'सर' नाम के मुख्य खलनायक के विरोधी के किरदार में हैं।
-अमित सद के के मेनन के बेटे शिवाजी उर्फ चीकू के रोल को निभाएंगे, जो काफी हिंसावादी है।
-रोनित रॉय गोकुल साटम नाम के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो सरकार का दाहिना हाथ है।
-यामी गौतम अन्नू करकरे नाम की उस लड़की के किरदार में हैं जो सरकार से अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है।
-जानी मानी कलाकार रोहिनी हट्टंगणी बनी हैं रुक्कू बाई। जिन्हें काफी रहस्यमय किरदार में रखा गया है।
-भरत डाभोलकर गोरख रामपुुर नाम के एक दोहरे चरित्र वाले राजनेता का रोल निभा रहे हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए रामगोपाल वर्मा के TWEETS और PHOTOS
�
अगली स्लाइड्स में देखिए और PHOTOS और TWEETS