×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ram Mandir Pran Pratishtha : पारंपरिक अवतार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची टीवी की सीता, पत्नी इस अंदाज में नजर आए अरुण गोविल

Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए टीवी के राम और सीता भी अयोध्या पहुंचे हैं और इस दौरान दोनों को पारंपरिक अवतार में देखा गया।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 22 Jan 2024 2:40 PM IST
ram lalla pran pratishtha tv sita dipika chikhlia traditional look
X

ram lalla pran pratishtha tv sita dipika chikhlia traditional look (Photos - Social Media)

Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया है और अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन के सितारे सज धज कर इस गरिमामय क्षण का हिस्सा बनने के लिए पहुंच चुके हैं। टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेस और माता सीता के किरदार से फेमस हुई दीपिका चिखलिया को भी राम मंदिर उत्सव में शामिल होने के लिए बेटा कुछ दिनों से अयोध्या में देखा जा रहा है और यहां पर उनके साथ अरुण गोविल भी मौजूद हैं। अब दीपिका का लुक सामने आया है।

ऐसा है दीपिका का लुक

दीपिका चिखलिया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की मौके पर इंडियन आउटफिट में नजर आई और उन्होंने पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहन रखी थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग पारंपरिक शॉल भी पहनी थी और अपने लुक को हैवी टेंपल ज्वैलरी से कंप्लीट किया था। इसके साथ माथे पर लगी लाल बिंदी और गोल्ड की चूड़ियां उनके लुक को पूरा करने का काम कर रही थी। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा जय सियाराम आज 22 जनवरी 2024 है और हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है और बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। बहुत सालों पहले हमने जिस बारे में सोचा था वह सपना आज सरकार हो रहा है।




इस अंदाज में दिखे अरुण गोविल

प्राण प्रतिष्ठा के इस मौके पर अरुण गोविल को गोल्डन कलर के आउटफिट में देखा गया। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अरुण यहां पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं और कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

बता दें कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने 1987 में आई रामायण में राम और सीता का किरदार निभाया था। इन दोनों ने जिस गंभीरता से अपने किरदार को निभाया था उसे लोगों ने बहुत पसंद किया और आज के लोग इन्हें इनके नाम से कम और राम सीता के नाम से ज्यादा पहचानते हैं।




\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story