TRENDING TAGS :
Ram Mandir Pran Pratishtha : पारंपरिक अवतार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची टीवी की सीता, पत्नी इस अंदाज में नजर आए अरुण गोविल
Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए टीवी के राम और सीता भी अयोध्या पहुंचे हैं और इस दौरान दोनों को पारंपरिक अवतार में देखा गया।
Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया है और अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन के सितारे सज धज कर इस गरिमामय क्षण का हिस्सा बनने के लिए पहुंच चुके हैं। टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेस और माता सीता के किरदार से फेमस हुई दीपिका चिखलिया को भी राम मंदिर उत्सव में शामिल होने के लिए बेटा कुछ दिनों से अयोध्या में देखा जा रहा है और यहां पर उनके साथ अरुण गोविल भी मौजूद हैं। अब दीपिका का लुक सामने आया है।
ऐसा है दीपिका का लुक
दीपिका चिखलिया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की मौके पर इंडियन आउटफिट में नजर आई और उन्होंने पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहन रखी थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग पारंपरिक शॉल भी पहनी थी और अपने लुक को हैवी टेंपल ज्वैलरी से कंप्लीट किया था। इसके साथ माथे पर लगी लाल बिंदी और गोल्ड की चूड़ियां उनके लुक को पूरा करने का काम कर रही थी। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा जय सियाराम आज 22 जनवरी 2024 है और हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है और बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। बहुत सालों पहले हमने जिस बारे में सोचा था वह सपना आज सरकार हो रहा है।
इस अंदाज में दिखे अरुण गोविल
प्राण प्रतिष्ठा के इस मौके पर अरुण गोविल को गोल्डन कलर के आउटफिट में देखा गया। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अरुण यहां पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं और कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।
बता दें कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने 1987 में आई रामायण में राम और सीता का किरदार निभाया था। इन दोनों ने जिस गंभीरता से अपने किरदार को निभाया था उसे लोगों ने बहुत पसंद किया और आज के लोग इन्हें इनके नाम से कम और राम सीता के नाम से ज्यादा पहचानते हैं।