×

Double iSmart Review: जानिए कैसी लगी दर्शकों को डबल आई स्मार्ट मूवी

Double iSmart Review In Hindi: राम पोथिनेनी और संजय दत्त की फिल्म डबल आई स्मार्ट सिनेमाघरों में रिलीज, जानिए कैसी लगी दर्शकों को फिल्म

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 15 Aug 2024 10:39 AM IST
Double iSmart Review In Hindi
X

Double iSmart Review In Hindi (Image- Social Media) 

Double iSmart Review In Hindi: साउथ के सुपरस्टार राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में नजर आएगी। Double iSmart Movie का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था और ये फिल्म सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। आज Double iSmart के साथ Stree 2, Khel Khel Mein, Vedaa और Thangalaan Movie रिलीज हुई है। Double iSmart के रिलीज से पहले ही इसके ट्रेलर और गाने काफी चर्चाओं में थे। चलिए जानते हैं कैसी लगी दर्शकों को Double iSmart मूवी

डबल आईस्मार्ट मूवी रिव्यू (Double iSmart Movie Review In Hindi)-

राम पोथिनेनी और संज दत्त की फिल्म जिसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्टर किया है। आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म डबल स्मार्ट की सीक्वल है। जोकि 5 सालों बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। तो वहीं संजय दत्त और रामपोथिनेनी के अलावा काव्या थापर मुख्य भूमिका में नजर आई है। ये फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है। Double iSmart की कहानी संजय दत्त और राम पोथिनेनी के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। केजीएफ 2 के बाद एक बार फिर से संजय दत्त साउथ की मूवी Double iSmart में खलनाय की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

यदि हम Double iSmart Movie की बात करें तो इसके बारे में कहा जा रहा है कि इस बार Double iSmart औसत से बेहतरीन है। तो वहीं राम पोथिनेनी का ऊर्जावान प्रदर्शन जबरदस्त है। Double iSmart का सेकेंड हाफ पहले हाफ से काफी बेहतर हैं। फिल्म का क्लाइमेंक्स एकदम सही है। इस तरह डबल स्मार्ट को हर जगह सकारात्मक बातें मिलेंगी। Double iSmart Movie में कई सारे शानदार डॉयलॉग्स देखने को मिले हैं। तो वहीं काव्या थापर की खूबसूरती ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है। कुल मिलाकर Double iSmart एक एवरेज मूवी है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story