×

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस कही जाती है दूसरी दिव्या भारती, बनी बेटी NO. 1

shalini
Published on: 5 Jun 2016 4:59 PM IST
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस कही जाती है दूसरी दिव्या भारती, बनी बेटी NO. 1
X

[nextpage title="NEXT" ]

दिव्या भारती और रम्भा फाइल फोटो दिव्या भारती और रम्भा फाइल फोटो

मुंबई: क़यामत सी खूबसूरत दिखने वाली रम्भा को जब भी कोई देखता था, हर कोई इनका दीवाना हो जाता था। इनकी फ़िल्में देखने के लिए लोग आंखें बिछाकर इंतजार करते थे। बॉलीवुड में काफी समय तक इन्होने लोगों के दिलों पर राज किया। वही कुछ लोग इन्हें बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेस दिव्या भारती की फोटोकॉपी कहते हैं। आज रम्भा अपना 41 जन्मदिन मना रही हैं। लंबे समय से फिल्मी परदे से गायब उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स।

आगे की स्लाइड्स में देखिए इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

RAMBHA रम्भा- फाइल फोटो

बताया जाता है कि रम्भा ने काफी कम उम्र में बॉलीवुड की दुनिया में अपने कदम जमा लिए थे। बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है। रम्भा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

रम्भा- फाइल फोटो रम्भा- फाइल फोटो

रम्भा का जन्म 5 जून, 1975 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। वे जब 18 साल की थीं, तब उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'सर्वर सोमाना' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था। रम्भा ने फिल्मों में 1993 में एंट्री ली थी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

RAMBHA रम्भा- फाइल फोटो

उन्होंने शुरुआत में साउथ की कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'जल्लाद' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद 'दानवीर', 'जंग', 'कहर', 'जुड़वां', 'सजना', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन', 'मैं तेरे प्यार में पागल', 'क्रोध', 'बेटी नंबर वन', 'दिल ही दिल में', 'प्यार दीवाना होता है' सहित कई फिल्मों में काम किया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

rambha रम्भा- फाइल फोटो

इन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story