सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए रमेश सिप्पी बने पहले राजकपूर पुरस्कार के हकदार

suman
Published on: 14 Feb 2018 4:31 AM GMT
सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए रमेश सिप्पी बने पहले राजकपूर पुरस्कार के हकदार
X

मुंबईः फिल्म 'शोले' और 'बुनियाद' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके दिग्गज फिल्मकार रमेश सिप्पी को पहला 'राज कपूर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन सिनेमा' प्रदान किया जाएगा। अधिकारिक तौर पर सोमवार को यह घोषणा की गई। विश्व बैंक, यूनिसेफ, यूएससी, एननबर्ग नॉर्मल लियर सेंटर, हॉलीवुड हेल्थ एंड सोसाइटी, सिनेपोलिस फाउंडेशन और सीएमएस जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर एशियन सेंटर फॉर एंटरटेंमेंट एजुकेशन्स (एसीईई) द्वारा स्थापित 'राज कपूर ट्राफी' का अनावरण यहां बुधवार को किया जाएगा।

यह पढ़ें...फन्ने खान मेें ऐश्वर्या का टीनएजर लुक रिलीज, देखकर नहीं हटेंगी उनसे आंखें

एसीआईई की सह-संस्थापक विंता नंदा ने कहा, "स्वतंत्र भारत के सर्वोत्कृष्ट शोमैन, राज कपूर की याद में वैश्विक पुरस्कार शुरू किए जा रहे हैं। वह मुख्यधारा और लोकप्रिय मनोरंजक सिनेमा के दुर्लभ फिल्मकार थे, जिसे उन्होंने समकालीन सामाजिक संदर्भो में रचा। उन्होंने कहा कि सिप्पी (71) को मुंबई में एसीईई के कार्यक्रम के द्विवार्षिक दो दिवसीय सम्मेलन, 'इलेवेट 2के18' में सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

suman

suman

Next Story