×

एक बार फिर दिखा भल्लालदेव का क्रूर रूप, 'नेने राजू नेने मंत्री' के टीजर में दिखा यह अंदाज

By
Published on: 7 Jun 2017 9:34 AM IST
एक बार फिर दिखा भल्लालदेव का क्रूर रूप, नेने राजू नेने मंत्री के टीजर में दिखा यह अंदाज
X

rana daggubatti

चेन्नई: भारतीय फिल्म जगत की सबसे बड़ी हिट साबित हुई 'बाहुबली' के चर्चित अभिनेता राणा दग्गुबाती मंगलवार को जारी हुए अपने आगामी तेलुगू फिल्म 'नेने राजू नेने मंत्री' के टीजर में एक क्रूर राजनेता के चरित्र में दिखाई दिए। 40 सेकेंड के टीजर में राणा हाथों में हथकड़ी बांधे अपराधी के रूप में दिखे।

अगले दृश्य में वह लुंगी पहने धूम्रपान करते यह संवाद अदा करते नजर आए, "मुझे कब मरना है, इसका फैसला मैं खुद करूंगा। तुम्हारी मौत का भी फैसला मैं ही करूंगा। मेरे जीवन में, मैं ही राजा हूं और मैं ही मंत्री।"

दक्षिण भारत में बेहद लोकप्रिय राणा ने फिल्म का टीजर अपने दिवंगत दादा डी. रामानायडू को समर्पित किया है।

तेजा द्वारा निर्देशित फिल्म में राणा एक राजनीतिक की भूमिका में हैं।

फिल्म में काजल अग्रवाल, कैथरीन ट्रेसा, आशुतोष राणा और नवदीप जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।

सुरेश बाबू द्वारा निर्मित फिल्म तमिल, हिंदी और मलयालम में एकसाथ रिलीज होगी।

सौजन्य: आईएएनएस

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'नेने राजू नेने मंत्री' का टीजर



Next Story