×

Ranbir-Alia wedding: रणबीर-आलिया की शादी का बदला वेडिंग वेन्यू, अब यहां होगी शादी!

Ranbir and Alia wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वेडिंग वेन्यू बदल गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 8 April 2022 10:29 AM IST
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor wedding
X

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (social media)

Ranbir and Alia wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ऐसे में अब खबर आ रही है की कपल की वेडिंग वेन्यू बदल गई है।

शादी का वेडिंग वेन्यू बदला

पहले बताया जा रहा था कि कपल मशहूर आरके बंगलो में शादी करेंगे, जहां पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने शादी की थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इनका वेडिंग वेन्यू बदल गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर ने अपनी बिल्डिंग वास्तु में 8 दिनों के लिए बैंक्वेट हॉल बुक किया है। इसका वीडियो भी सामने आ रहा है। वीडियो में आप देख सकेंगे कि आलिया भट्ट का पीआर, सिक्योरिटी हेड और मैनेजर नजर आ रहे हैं.

वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। अब सवाल ये है की क्या आलिया और रणबीर की शादी पाली हिल स्थित बिल्डिंग वास्तु में करेंगे या पहले वाली ही जगह पर करेंगे।

शादी में ये सितारे होंगे शामिल

बता दें कि कपल की शादी की रस्में 13 अप्रैल से शुरू होंगी और 17 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों को शादी में संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता जैसे सितारे शामिल हो सकते हैं।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story