×

'ब्रह्मास्त्र' के पहले पार्ट में होंगे रणबीर-आलिया, 2019 में होगी रिलीज

suman
Published on: 12 Oct 2017 12:26 PM IST
ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में होंगे रणबीर-आलिया, 2019 में होगी रिलीज
X

मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ तीन पार्ट में रिलीज होगी और सीरिज का पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 को बड़े पर्दे रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें...पूरी हुई ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ की पहली शूटिंग, तिग्मांशु धूलिया ने किया ट्वीट

फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। निर्देशक अयान मुखर्जी की, रहस्य, रोमांच एवं फंतासी पर बन रही फिल्म की इस श्रृंखला का निर्माण करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के तहत होगा। फिल्म में रणबीर कपूर ऐसा रोल निभाएंगे जिसके पास कुछ विशेष शक्तियां होंगी।

यह भी पढ़ें...फिल्म संस्थान को अभिनेता नहीं, अच्छे प्रशासक की जरूरत : चौहान

अयान ने एक इंटरव्यू से कहा कि इस फिल्म के लिए उनके दोस्त एवं एक्टर रणबीर को घुड़सवारी और जिमनास्टिक सीखना पडे़गा। उन्होंने कहा कि फिल्म में काफी एक्शन है इसलिए बहुत प्रशिक्षण लेना होगा। जैसे जिमनास्टिक, घुड़सवारी, फाइटिंग और रणबीर को खासी शारीरिक मेहनत करनी होगी ताकि किरदार को वास्तविक रूप दिया जा सके। अयान ने कहा,‘रणबीर को फिल्म की रूप रेखा समझनी होगी और उसे दर्शकों तक पहुंचाना होगा। हम उन चीजों, उस फंतासी दुनिया की कल्पना करने की कोशिश कर रहे हैं और उसी के हिसाब से काम करेंगे।’ फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरू में आरंभ होगी।



suman

suman

Next Story