×

DRAGON में एक-साथ रोमांस करते नजर आएंगे रणबीर कपूर और आलिया

shalini
Published on: 11 July 2016 4:35 PM IST
DRAGON में एक-साथ रोमांस करते नजर आएंगे रणबीर कपूर और आलिया
X

मुंबई: बॉलीवुड के चिंटू ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर का हर कोई दीवाना है फिर वह चाहे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हों या फिर उनकी अन्य फीमेल फैंस। जी हां, कारन जौहर की स्टूडेंट ऑफ द इयर अलिया भट्ट भी रणबीर कपूर की बड़ी फैन रह चुकी हैं।

आलिया भट्ट ने कुछ साल पहले करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में यह बात एक्‍सेप्‍ट की थी कि उन्‍हें एक्टर रणबीर कपूर बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं और वो उनसे शादी करना चाहती थी। बता दें कि आलिया की ये इच्‍छा तो पूरी नहीं हुई है। लेकिन उन्‍हें रणबीर के साथ रोमांस करने का मौका मिल गया है।

रोमांस नजर करते आएंगे रणबीर और अलिया भट्ट

पिछले कुछ टाइम से खबरें आ रही थी कि रणबीर अपने जिगरी दोस्‍त अयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ड्रैगन' में नजर आएंगे और रणबीर भी इस फिल्‍म की तैयारी में जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि आलिया इस फिल्‍म में रणबीर के आपोजिट दिखाई देंगी ये दोनों स्टार्स पहली बार रोमांस करते नजर आएंगे।

सूत्रों की मानें तो दोनों स्टार्स फिल्‍म में कुछ बहुत अलग करनेवाले हैं। जो अभी तक‍ किसी फिल्‍म में नहीं हुआ है।



shalini

shalini

Next Story