×

Ranbir-Alia Wedding: बदल गई रणबीर-आलिया के रिसेप्शन की जगह, ताज नहीं यहां कपल करेगा ग्रैंड पार्टी

Ranbir-Alia Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिसेप्शन की जगह बदल दी गई है। अब यह कपल मुंबई के ग्रैंड ताज होटल में रिसेप्शन नहीं देगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 14 April 2022 2:27 PM IST
Ranbir-Alia Wedding: बदल गया रणबीर-आलिया के रिसेप्शन की जगह, ताज नहीं यहां कपल करेगा ग्रैंड पार्टी
X

रणबीर-आलिया (फोटो साभार- इंस्टाग्राम) 

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: बॉलीवुड के चहेते कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कई सालों डेट करने के बाद आलिया और रणबीर पति पत्नी के रिश्ते में बंधेंगे। फैंस के बीच दोनों की शादी को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कपल के रिसेप्शन का वेन्यू चेंज हो गया है। पहले खबरें आई थीं कि शादी के बाद आलिया और रणबीर अपना रिशेप्शन (Ranbir Alia Reception) मुंबई के ताज होटल में करेंगे, लेकिन कपूर खानदान ने रिसेप्शन की जगह को बदल दिया है।

शादी को लेकर आलिया और रणबीर (Ranbir And Alia News) दोनों की ही तरफ से सब कुछ सीक्रेट रखा गया है। इस बीच बताया जा रहा है कि इस कपल का ग्रैंड रिसेप्शन ताज होटल में नहीं आयोजित किया जाएगा। बल्कि शादी के बाद रणबीर के निवास 'वास्तु' (Ranbir Residence Vastu) में ही रिसेप्शन होगा। इसके साथ ही खबरें यह भी सामने आई हैं कि शादी में रणबीर कपूर की बारात नहीं निकेलेगी। सूत्रों के मुताबिक, बारात निकालने के लिए अब तक लोकल अथॉरिटी से किसी तरह की परमिशन नहीं ली गई है।

रीति-रिवाजों से हुईं रस्में संपन्न

बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की रस्में पूरी रीति-रिवाजों से संपन्न की जा रही हैं। बुधवार को धूमधाम से मेहंदी की रस्म हुई और दोनों परिवारों ने बॉलीवुड के कई गानों पर जमकर डांस किया। जिसमें नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर समेत दोनों परिवार और इंडस्ट्री से कई लोग शामिल हुए। साथ ही कपल की हल्दी की रस्म भी संपन्न हो गई है। शादी की रस्मों के बीच रणबीर के घर के आस-पास सिक्योरिटी की कड़ी व्यवस्था की गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story