×

'एनिमल' का ओटीटी वर्जन होगा काफी डरावना? इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

Animal OTT Release: थिएटर्स के बाद अब रणबीर कपूर की 'एनिमल' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं फिल्म किस ओटीटी पर प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 24 Dec 2023 10:10 AM IST
एनिमल का ओटीटी वर्जन होगा काफी डरावना? इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
X

Animal OTT Release: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया। फिल्म का जहां कुछ लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया, तो वहीं इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ। वहीं, अब थिएटर्स के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है, लेकिन ओटीटी वर्जन में 'एनिमल' में वो शॉर्ट्स भी दिखाए जाएंगे जो थिएटर्स में रिलीज की गई 'एनिमल' में नहीं दिखाया गया था।

'एनिमल' का ओटीटी वर्जन होगा अलग

दरअसल, फिल्म एनिमल में कुछ खामियों के बारे में बताया गया है, जिसे मेकर्स ओटीटी वर्जन में लेकर आएंगे। मेकर्स को लगता है कि फिल्म में अभी भी कुछ काम किया जाना बाकी है। इसलिए, वह एक्शन-ड्रामा फिल्म के ओटीटी वर्जन में बदलाव करेंगे। संदीप रेड्डी वांगा का कहना है कि एनिमल के ओटीटी वर्जन में अलग-अलग शॉट्स होंगे। एक इंटरव्यू में बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया कि वह फिलहाल में एनिमल के ओटीटी वर्जन पर काम कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के कुछ सीन के बारे में भी बात की, जिसे वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले वर्जन के लिए तैयार करेंगे। बता दें कि 'एनिमल' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।


कब रिलीज होगी 'एनिमल पार्क'?

'एनिमल' फिल्म के एंड में ही इसकी सीक्वल को लेकर हिंट दे दी गई थी, जिन्हें ये फिल्म पसंद आई है वो इसके अगले पार्ट को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं लेकिन हाल ही में सामने आया है कि फैंस का ये इंतजार थोड़ा और लंबा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म पर साल 2026 में काम करने का फैसला लिया है। फिल्म के सीक्वल को लेकर अभी ज्यादा बातें रिवील नहीं की जा रही हैं।


‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

फिल्म की कमाई की बात करें, तो 'एनिमल' ने रिलीज के महज 10 दिनों में घरेलू बाजार में 430 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी और अब वर्ल्डवाइड फिल्म ने 859 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, इंडिया ग्रॉस 630.35 करोड़ पहुंच गया है। फिलहाल 'डंकी' और 'सालार' के कारण‘एनिमल’की कमाई पर खूब असर पड़ा है और इसकी कमाई धीमी हो गई है। खैर, अब देखना यह होगा कि आगे ये फिल्म और क्या-क्या कमाल करती है?



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story