×

Animal Pre-Teaser: फिल्म 'एनिमल' का टीजर रिलीज, रणबीर कपूर का अंदाज देख दंग रह जायेंगे आप

Animal Pre-Teaser: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "एनिमल" को लेकर चर्चा में बनें हुए हैं, और अब टीजर सामने आ चुका है

Shivani Tiwari
Published on: 11 Jun 2023 11:40 AM IST (Updated on: 11 Jun 2023 12:06 PM IST)
Animal Pre-Teaser: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "एनिमल" को लेकर चर्चा में बनें हुए हैं। मेकर्स द्वारा ऐलान किया गया था कि 11 जून यानी कि आज "एनिमल" का प्री टीजर रिलीज किया जाएगा, और अब टीजर सामने आ चुका है, जो यकीनन आपको हैरान करने वाला है।

रश्मिका मंदाना ने रिवील किया टीजर

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म "एनिमल" में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य किरदार में हैं। रश्मिका ने फिल्म के टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा, "क्या आप तैयार हैं? हम बस शुरुआत कर रहें हैं। एनिमल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।"
देखें पोस्ट -

रणबीर कपूर का अंदाज देख हैरान रह जाएंगे आप

सामने आए "एनिमल" के 50 सेकेंड के टीजर से आप एक पल के लिए भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे, टीजर इतना दमदार है कि आप बस इसे देखते रह जाएंगे, खासतौर अभिनेता रणबीर कपूर का अंदाज, यकीनन उन्हें देख तो आप हैरान ही होने वाले हैं। टीजर की शुरुआत होती है, जहां बहुत से लोग चेहरे पर मुखौटा लगाए रणबीर से लड़ने आते हैं, तभी रणबीर अपना रौद्र रूप दिखाते हुए एक ही पल में सभी को ढेर कर देते हैं, रणबीर का खतरनाक रूप देख कुछ लोग भाग खड़े होते हैं। टीजर के बैकग्राउंड में भूपिंदर का गाना आपके रोगंटे खड़े कर देगा।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म "एनिमल" की जब से अनाउंसमेंट की गई थी, तभी से यह सुर्खियां बटोर रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर का बेहद ही अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है। वहीं टीजर सामने आने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ चुकी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका के अलावा बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर जैसे सितारें भी हैं। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story