×

इनको नहीं पसंद है अकेलापन, जानिए किस का चाहते हैं हरदम साथ

suman
Published on: 28 Nov 2016 4:34 PM IST
इनको नहीं पसंद है अकेलापन, जानिए किस का चाहते हैं हरदम साथ
X

मुंबई: ऋषि कपूर के साहबजादे रणबीर नहीं पसंद है अकेलापन। ये बातें रणबीर ने करण के शो कॉफ़ी विद करण में कही है। इस शो में रणबीर ने अपने लव लाइफ और रिलेशनशिप्स के बारे में खुल कर बात की। जब उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा तो रणबीर ने यह खुद कहा कि वो अभी सिंगल है, लेकिन उन्हें सिंगल रहना पसंद नहीं है|

अगर किसी से दुश्मनी निकालनी है तो अकेला छोड़ दो। रणबीर ने कहा, सिंगल रहना बोरिंग और सैड है। लाइफ में स्पेस जैसा कुछ नहीं होता है। अगर आपको स्पेस चाहिए तो नासा (NASA) जाना चाहिए। जब रणबीर से पूछा कि क्या वो अपने रिलेशनशिप को लेकर इन्सिक्योर है? तो, रणबीर ने कहा, हां वो है। पर ऐसा नहीं, कि वो पार्टनर का फोन चेक करें। मगर, हां उनका फ़ोन जरुर चेक हुआ है।

ranbir-kapoo3

जब करण ने रणबीर से पूछा कि क्या वे अभी कुछ समय के लिए सिंगल रहने वाले हैं? तो रणबीर ने कहा-वे अकेलेपन को पसंद नहीं करते हैं वे फिजिकली उसे मिस नहीं करते, पर उसकी कंपनी को जरुर मिस करते हैं। साथ ही रणबीर ने यह भी कहा कि वो जल्द ही किसी के प्यार में पड़ने वाले हैं जो उन्हें भी प्यार करेगा।



suman

suman

Next Story