×

Animal : एनिमल के प्रमोशन में स्टाइलिश अवतार में नजर आए रणबीर-रश्मिका, शानदार अवतार से ढहाया कहर

Animal : रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी को जल्द ही फिल्म एनिमल में देखा जाने वाला है। ये फिल्म नंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज की जाने वाली है। हाल ही दोनों सितारे शानदार लुक में फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई दिए।

Animal : बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। दोनों सितारों को आज फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्टाइलिश लुक में देखा गया जहां यह काफी शानदार नजर आ रहे थे। यह दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन के लिए इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे थे जहां इन्होंने अपने लोक से सभी का ध्यान खींच लिया।

हैंडसम लगे रणबीर कपूर

फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर को ब्लू कलर के सूट बूट में देखा गया और इस दौरान वह काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। व्हाइट कलर की शर्ट पर पहना गया ब्लू कलर का सूट और पेंट बहुत प्यारा लग रहा था। इसके साथ रणबीर ने ब्लैक कलर के बूट पहने थे और ब्लैक कलर का चश्मा भी लगाया हुआ था। उनके इस डैशिंग अवतार को देखकर फैंस काफी खुश नजर आए और तस्वीरें सामने आने के बाद एक्टर की जमकर तारीफ हुई।

रश्मिका का देसी लुक

फिल्म के प्रमोशन में रश्मिका को पीच कलर की साड़ी में देखा गया जिसमें वह हुस्न की मल्लिका लग रही थी। गोल्डन वर्क की इस शानदार साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हेवी नेकलेस पहना था और खुले बालों में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। मिनिमल मेकअप में उनका लुक काफी प्यारा लग रहा था। अपनी स्माइल के साथ एक्ट्रेस ने लुक में और भी ग्लैमर ऐड कर दिया।

फैंस हुए दीवाने

रश्मिका और रणबीर कपूर को एक साथ देकर फैंस काफी खुश नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को इन दिनों काफी ज्यादा अच्छी लग रही है। जब से एनिमल की झलक देखने को मिली है तब से फैंस इस जोड़ी के दीवाने हो गए हैं। यह पहली बार है जब यह स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं लेकिन दर्शक इन्हें साथ में देखने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर सामने आने के बाद फैंस इस पर जमकर रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोई रश्मिका की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई रणबीर को हैंडसम बोलते दिखाई दे रहा है।

फिल्म एनिमल से मचाएंगे धमाल

रणबीर कपूर और रश्मिका मंडाना के अलावा फिल्म एनिमल में अनिल कपूर को भी देखा जाने वाला है जो रणबीर के पिता के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा बॉबी देओल को भी फिल्म में दमदार किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। यह एक गैंगस्टर परिवार की कहानी है जिसमें एक बेटे को अपने पिता के लिए दुश्मनों से बदला लेते हुए देखा जाने वाला है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में तैयार की गई यह क्राईम थ्रिलर बहुत शानदार लग रही है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसे 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।