×

रणबीर कपूर ने पहली बार आलिया के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी,दिया बड़ा बयान

suman
Published on: 31 May 2018 7:21 PM IST
रणबीर कपूर ने पहली बार आलिया के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी,दिया बड़ा बयान
X

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते दिनों से अपने अफेयर को लकेर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। जहां आलिया हमेशा की ही तरह अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं कर रही हैं वहीं हाल ही में रणबीर ने अपने रिश्ते को लेकर ये बेहद अहम बयान दिया है।

टीवी एक्ट्रेस ने लता की आवाज में गाना गाया, वायरल वीडियो पर देखें फैंस का रिस्पॉन्स

दरअसल, रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये अभी बहुत नया है और इसके बारे में अभी से बात करके मैं कुछ ज्यादा बात नहीं करना चाहता। इस रिश्ते को अभी सांस लेने दीजिए और थोड़ा वक्त दें। वहीं आलिया को लेकर उन्होंने कहा कि बतौर एक्टर और इंसान आलिया बेहद अच्छी हैं। उनके लिए इस वक्त अगर मैं कहूं कि सही शब्द क्या होगा जो उन्हें डिस्क्राइब करता है तो वो होगा 'FLOW'। उसे बहने दो। जब मैं आलिया का काम देखता हूं या उनका व्यक्तित्व देखता हूं तो लगता है मैं भी तो यही चाहता था।

रणबीर ने अपने रिश्तों के बारे में बताया कि वो खुद को इस समय पहले से ज्यादा मैच्योर पाते हैं। पहले के मुकाबले वो अपने रिश्तों और अपने पार्टनर की फिलिंग्स की ज्यादा कदर करते हैं। जब आपकी जिंदगी में कोई नया शख्स आता है तो नई एनर्जी के साथ आता है। रिलेशन के वही पुराने ट्रिक्स एक बार फिर से नए लगने लगते हैं। आज मैं पिछले कुछ सालों के मुकाबले रिश्तों की कदर पहले से ज्यादा करता हूं। वहीं आलिया के बारे में बात करे तो उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नही कहा। हालांकि कई बार उन पर क्रश होने की बात कही है।



suman

suman

Next Story