TRENDING TAGS :
Ranbir Kapoor Animal Movie: 'एनमिल' की रिलीज पर क्यों टिका रणबीर का करियर
Ranbir Kapoor Animal Movie: इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी चर्चा में है। इस बीच एक्टर ने अपनी इस फिल्म से जुड़ा एक फैसला किया है, जो काफी हैरान करने वाला है।
Ranbir Kapoor Animal Movie: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। फिल्म में उनकी एक्टिंग और लुक की काफी तारीफ की जा रही है। वहीं, रणबीर कपूर को भी इस बार अपनी इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद है। फिल्म को रिलीज होने में अब केवल 1 महीना बचा है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि रणबीर कपूर ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। एक तरह से कहा जाए तो रणबीर कपूर का करियर अब 'एनिमल' की रिलीज पर टिका हुआ है। आइए जानते हैं कैसे?
रणबीर कपूर ने लिया बड़ा फैसला
दरअसल, एक सोर्स के अनुसार रणबीर ने अपनी आगे की प्लानिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सोर्स ने बताया है- ''रणबीर को एनिमल फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और उन्हें लगता है कि ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ देगी। ऐसे में रणबीर ने फैसला लिया है कि 'एनिमल' को मिलने वाले रिस्पांस के बाद ही वो अपनी अगली फिल्म का सिलेक्शन करेंगे। क्योंकि उन्हें फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी पर भरोसा है, लेकिन फिर भी वो अपनी अगली फिल्म का चुनाव 'एनिमल' के रिस्पांस के बाद ही करना चाहते हैं।''
क्या 'एनिमल' की रिलीज पर टिका है रणबीर का करियर?
रणबीर के इस फैसले ने सभी के मन में एक सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर 'एनिमल' को अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता है या फिर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन नहीं कर पाती है, तो क्या रणबीर कपूर फिल्मों से ब्रेक ले लेंगे? क्या रणबीर कपूर आगे आने वाली किसी भी फिल्म को साइन नहीं करेंगे? खैर, ऐसा लगता तो नहीं है, क्योंकि 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज होते ही रणबीर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इसके साथ ही उनकी रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ी भी फैंस को काफी रास आ रही है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस बार रणबीर की ये फिल्म जरूर कुछ कमाल कर दिखाएगी।
कब रिलीज होगी रणबीर कपूर की 'एनिमल'
बता दें कि 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह कहानी गैंगस्टर परिवार की है, जिसमें कि अनिल कपूर पिता के किरदार में हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे बने हुए हैं। हालांकि, बॉबी देओल के किरदार को लेकर तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन खबरों के अनुसार वह भी नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना-रणबीर कपूर की लवर के किरदार में नजर आएंगी।
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं रणबीर कपूर
'एनिमल' के बाद रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र 2', 'ब्रह्मास्त्र 3' और 'रामायण' में भी नजर आने वाले हैं। इन फिल्मों को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। 'ब्रह्मास्त्र' के पहले और दूसरे भाग की बात करें, तो इन दोनों पार्ट्स को एक साथ शूट किया जाएगा। हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट-2: देव, दिसंबर 2026 में और पार्ट-3 दिसंबर 2027 में रिलीज होगी। अब नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी 'रामायण' की बात करें, तो इस फिल्म में रणबीर कपूर का नाम तो सबसे पहले फाइनल कर दिया गया था। वह फिल्म में राम के अवतार में नजर आएंगे। वहीं, साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म में मां सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी।