TRENDING TAGS :
क्या भगवान राम बन जीत पाएंगे रणबीर सबका दिल? जानें कब से शुरू होगी 'रामायण' की शूटिंग
Ranbir Kapoor Ramayan: 'एनिमल' की सक्सेस के बाद अब रणबीर कपूर भगवान राम बनने की तैयारी में है। जी हां...एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में बहुत जल्द बिजी होने वाले हैं।
Ranbir Kapoor Ramayan: इन दिनों रणबीर कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है। जहां एक तरफ फिल्म को दर्शकों का अच्छा-खास रिस्पॉन्स मिल रहा है, तो वहीं फिल्म के कुछ सीन्स और गानों को लेकर विवाद भी जारी है। इन सब के बीच रणबीर कपूर अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। जी हां...एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग बहुत जल्द शुरू करने वाले हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या रणबीर अपने राम अवतार से लोगों का दिल जीत पाएंगे? या रणबीर की 'रामायण' की भी वही हाल होगा, जो प्रभास की 'आदिपुरुष' का हुआ था। आइए जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में....
एनिमल से राम बनेंगे रणबीर कपूर
'एनिमल' की सक्सेस के बाद अब रणबीर कपूर बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर से मुलाकात की थी और अब इस शख्स का दावा है कि एक्टर ने खुद उसे बताया है कि वह रामायण की शूटिंग कब से शुरू कर रहे हैं। यानी अब एनिमल के बाद रणबीर कपूर राम के अवतार में नजर आएंगे और फैंस भी उनके इस राम अवतार को देखने के लिए बेहद एक्साइडेट हैं।
अगले साल शुरू होगी 'रामायण' की शूटिंग
एक एक्स यूजर ने एक के बाद एक कईं ट्वीट कर बताया है कि उसकी हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर से मुलाकात हुई और उनके बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा हुई। यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा- “इमिग्रेशन लाइन में रणबीर कपूर के आगे खड़ा होना और एनिमल और उनके अगले क्रेजी प्रोजेक्ट के बारे में बात करना कुछ ऐसा नहीं था, जिसे मैंने इस बॉम्बे ट्रिप के लिए साइन अप किया था। और कितना लवली बॉय है। वाह, यह तो धमाका हो गया! सभी के पूछने पर रणबीर ने कहा, 'रामायण' गर्मियों की शुरुआत में शुरू होगी। मुझे यकीन नहीं है कि मुझे इससे ज्यादा कुछ बताना चाहिए। लेकिन स्टार कास्ट बिल्कुल क्रेजी है। वाह बॉलीवुड रियली में 2023 से इसे अगले लेवल पर ले जा रहा है।''
राम की भूमिका में नजर आएंगे रणबीर कपूर
बता दें कि नितीश तिवारी की ‘रामायण’ में जहां रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे, तो वहीं सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी को कास्ट किया गया है। इससे पहले, सीता की भूमिका के लिए आलिया भट्ट से बातचीत चल रही थी, लेकिन डेट्स रिलेटिड इश्यू की वजह से वह पीछे हट गईं। वहीं, फिल्म में केजीएफ स्टार यश रावण का किरदार निभा सकते हैं। इस साल अक्टूबर में, पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल प्ले कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।