×

Ranger Movie: अजय देवगन की जंगल एडवेंचर पर आधारित फिल्म रेंजर की शूटिंग हुई शुरू सामने आई तस्वीर

Ranger Release Date: अजय देवगन और तमन्ना भाटिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म रेंजर की शूटिंग की शुरू जाने कब आएगी फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 28 March 2025 10:34 AM IST
Ranger Ajay Devgn Movie Release Date
X

Ajay Devgn New Movie Ranger Shooting Start (Image Credit-Social Media)

Ranger Movie Update: अजय देवगन की फिल्म शैंतान के बाद कोई भी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं मचा पाई है। फिर चाहे मैदान हो या फिर अजय देवगन की डायरेक्ट की हुई फिल्म आजाद भी फ्लॉप ही साबित हुई थी। तो वहीं इस साल अजय देवगन रेड 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं। रेड 2 के अलावा अजय देवगन की कई सारी फिल्मों के सीक्वल पर काम चल रहा है। जिनकी शूटिंग अजय देवगन ने पूरी कर ली है। अब इन सबके बीच अजय देवगन की जंगल एडवेंचर पर आधारित फिल्म Ranger जोकि काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई थी। उसपर अपडेट आया है।

अजय देवगन ने शुरू की रेंजर की शूटिंग (Ajay Devgn Ranger Movie Shooting Start)-

अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म रेंजर की शूटिंग कल से यानि 27 मार्च 2025 से शुरू कर दी है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में Ajay Devgn के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में होंगी। तो वहीं बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त भी अजय देवगन की फिल्म Ranger में नजर आएंगे। फिल्म के शूटिंग सेट से शूट शुरू होने की पहली तस्वीर सामने आई है। इस फिल्म को लेकर पहले ऐसी खबरें आई थी फिल्म का बजट ज्यादा होने की वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। जिसके बाद अजय देवगन के फैंस काफी ज्यादा निराश हुए थे। तो वहीं अब जाकर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। फिल्म का निर्देशन मिशन मंगल के डायेक्टर जगन शक्ति कर रहे हैं। ये जंगल एडवेंचर पर आधारित फिल्म है। जिसकी वजह से इसके लिए भारी-भरकम बजट की जरूरत है।



अजय देवगन मूवी रेंजर रिलीज डेट (Ajay Devgn Movie Ranger Release Date)-

अजय देवगन की फिल्म रेंजर की शूटिंग अभी शुरू हुई है। जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अगले साल तक यानि 2026 तक रिलीज हो सकती है। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story