TRENDING TAGS :
Ranger Movie Heroine: रेंजर मूवी में हुई इस हिरोइन की एंट्री, अजय देवगन संग करेंगी रोमांस
Ranger Movie Heroine Name: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म रेंजर मूवी में कौन सी हिरोइन होंगी, इसे लेकर काफी बज बना हुआ था, और अब जाकर हिरोइन के नाम का खुलासा हो चुका है।
Ranger Movie Heroine Name
Ranger Movie Heroine: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, उन्हीं में से एक रेंजर ने भी है। रेंजर मूवी की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। अजय देवगन का नाम फिल्म के लिए फाइनल हो गया है, वहीं अब ये भी पता चल गया है कि अजय देवगन के साथ फिल्म में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, चलिए बताते हैं।
अजय देवगन की फिल्म में होंगी कौन सी अदाकारा (Ranger Movie Heroine Name)
अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म रेंजर मूवी में कौन सी हिरोइन होंगी, इसे लेकर काफी बज बना हुआ था, और अब जाकर हिरोइन के नाम का खुलासा हो चुका है। रेंजर मूवी को लेकर आई लेटेस्ट (Ranger Movie Latest Update) अपडेट के मुताबिक अजय देवगन के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया लीड रोल में होंगी। यानी कि अजय देवगन के साथ तमन्ना भाटिया फिल्म में रोमांस करते दिखाईं देंगी। अजय देवगन और तमन्ना भाटिया के साथ फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

कब शुरू होगी रेंजर की शूटिंग (Ranger Movie Shooting)
अजय देवगन, तमन्ना भाटिया और संजय दत्त की फिल्म रेंजर मूवी (Ranger Movie Star Cast) की शूटिंग अब तक शुरू हो गई होती, लेकिन किसी कारणवश फिल्म की शूटिंग में देरी हो गई और अब रेंजर की शूटिंग मार्च (Ranger Movie Shooting Start) महीने के अंत में शुरू होगी, यानी कि अब सिर्फ कुछ दिन बाद रेंजर मूवी की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। फिल्म की शूटिंग ऊटी के जंगलों में की जाएगी।
अजय देवगन की रेंजर मूवी की कहानी (Ranger Movie Story)
अजय देवगन की रेंजर मूवी एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है। रेंजर मूवी की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी असीम अरोड़ा और ऋचा गणेश की किताब पर आधारित है, जिसका नाम भी रेंजर है, जो साल 2018 में आई थी। किताब की कहानी रेंजर सिंह की है, जो कि एक फॉरेस्ट ऑफिसर हैं, अजय देवगन ही फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभायेंगे। इस फिल्म का निर्देशन (Ranger Movie Director) मिशन मंगल फेम जगन शक्ति कर रहे हैं और प्रोड्यूसर लव रंजन हैं।