×

रिलीज हुआ 'रंगून' का पहला गाना 'BLOODY HELL', कंगना ऐसे ढाह रही हैं जलवे

By
Published on: 12 Jan 2017 2:11 PM IST
रिलीज हुआ रंगून का पहला गाना BLOODY HELL, कंगना ऐसे ढाह रही हैं जलवे
X

bloody hell

मुंबई: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान, कंगना रानौत और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'रंगून' का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने के बोल हैं 'Bloody Hell' यह गाना एक्ट्रेस कंगना रानौत पर फिल्माया गया है। फिल्म 'रंगून' में कंगना रानौत 1940 में बनी एक्शन दीवा जांबाज मिस जूलिया का रोल निभा रही हैं।

फिल्म 'रंगून' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें शाहिद और सैफ अली खान दोनों ही कंगना रानौत के लिए झगड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म ‘रंगून’ नेशनल फिल्म अवार्ड विनर विशाल भारद्वाज की है। जो कि 1940 के दशक में हुए स्वतंत्रता संग्राम के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। फिल्म ‘रंगून’ 24 फ़रवरी 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए रंगून का रिलीज हुआ नया गाना



Next Story