×

VIDEO: सैफ और शाहिद में लड़ाई की वजह बनी कंगना, 24 फरवरी को होगा फैसला

suman
Published on: 6 Jan 2017 12:27 PM IST
VIDEO: सैफ और शाहिद में लड़ाई की वजह बनी कंगना, 24 फरवरी को होगा फैसला
X

मुंबई: सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म रंगून का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नेशनल अवॉर्ड विनर विशाल भारद्वाज की यह फिल्म 1940 के दशक के आजादी की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर बनी रोमांटिक फिल्म है।

आगे स्लाइड्स में जानिए लड़ाई की वजह....

इस फिल्म में कंगना रनौत फिल्म के दोनों लीडिंग एक्टर्स सैफ और शाहिद के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म में दोनों एक्टर्स के साथ उनके कुछ बोल्ड सीन भी हैं।

आगे स्लाइड्स में जानिए लड़ाई की वजह....

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के बारे में मिस्ट्री रखने की कोशिश है, शाहिद का आर्मी अफसर के रूप में लुक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही लीक हो गया था।

आगे आप फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं....

इस फिल्म में कंगना रनौत साल 1940 के दशक की एक्शन डीवा जांबाज, मिस जूलिया के रोल में हैं। कंगना के लुक का पहला पोस्टर भी ट्रेलर के साथ ही रिलीज किया गया है। साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज की रंगून 24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी।



suman

suman

Next Story