×

Rani Mukerji Video: शर्लिन चोपड़ा को देख पंडाल से भागी रानी मुखर्जी, वीडियो हुआ वायरल

Rani Mukerji Video Viral: रानी मुखर्जी हॉट दिवा शर्लिन चोपड़ा को देखते ही उनसे दूर भागती नजर आ रहीं हैं, आइए दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Oct 2024 3:49 PM IST
Rani Mukerji Video Viral
X

Rani Mukerji Video Viral

Rani Mukerji Sherlyn Chopra Video: देश भर में आज दशहरा का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के दुर्गा पूजा पंडाल में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। काजोल के दुर्गा पूजा पंडाल में इंडस्ट्री की कई हसीनाएं मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहीं हैं। वहीं अब काजोल के दुर्गा पूजा पंडाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रानी मुखर्जी हॉट दिवा शर्लिन चोपड़ा को देखते ही उनसे दूर भागती नजर आ रहीं हैं, आइए दिखाते हैं।

रानी मुखर्जी और शर्लिन चोपड़ा का वीडियो (Rani Mukerji Video Viral)

रानी मुखर्जी भी मां दुर्गा की पूजा करने पिछले कुछ दिनों से काजोल के पंडाल में पहुंच रहीं हैं। वहीं आज भी दशहरा के दिन भी रानी मुखर्जी सज संवर कर दुर्गा पूजा पंडाल पहुंची, लेकिन इसी बीच उनकी मुलाकात एक ऐसी अदाकारा से हुई कि रानी मुखर्जी उन्हें देखते ही भाग पड़ी। जी हां! रानी मुखर्जी का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं।

रानी मुखर्जी के वायरल हो रहे वीडियो के बारे में आपको डिटेल में बताएं तो रानी मुखर्जी जैसे ही पंडाल में पहुंचती हैं, उन्हें देख शर्लिन चोपड़ा उनकी तरफ दौड़ पड़ती हैं, रानी मुखर्जी के पास पहुंच कर शर्लिन चोपड़ा उनका पैर छूने की कोशिश करती हैं, लेकिन तभी रानी मुखर्जी दूर जा खड़ी हो जाती हैं, रानी मुखर्जी नहीं चाहती थीं कि शर्लिन चोपड़ा उनका पैर छुए, इसके बाद शर्लिन चोपड़ा पैर ना छू कर उन्हें सिर्फ गुलाल लगाती हैं, फिर रानी भी शर्लिन को गुलाल लगा देती हैं। रानी मुखर्जी और शर्लिन का ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया है।

यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन ( Durga Puja Pandal Video Viral)

रानी चटर्जी का ये वीडियो इंटरनेट पर छा चुका है और यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "रानी ने अपना पैर छूने नहीं दिया, क्योंकि रानी जानती है कि वह अपवित्र हो जायेगी।" दूसरे ने लिखा, "मुझे नहीं लगता शर्लिन की भक्ति माता कुबूल करेगी।" तीसरे ने लिखा, "रानी मुखर्जी सोच रही होंगी 100 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली।" इसी तरह यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story