×

Mardaani 3 Release Date: रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 की रिलीज डेट तय, जानिए कब आएगी

Mardaani 3 Release Date: रानी मुखर्जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म मर्दानी की तीसरी फ्रेंचाइजी का ऐलान हो चुका है, साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 Dec 2024 11:54 AM IST
Mardaani 3 Release Date
X

Mardaani 3 Release Date

Mardaani 3 Release Date: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी 90 दशक से फिल्मी सिनेमा की दुनिया में राज कर रहीं हैं, और आज भी इस इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। हालांकि आज के समय में रानी मुखर्जी बहुत अधिक फिल्में नहीं कर रहीं हैं, लेकिन जब भी उनकी नई फिल्म आती है तो बड़े पर्दे पर धमाल मचा देती है। अब एक बार फिर रानी मुखर्जी अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, जी हां! दरअसल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म मर्दानी की तीसरी फ्रेंचाइजी का ऐलान हो चुका है, साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। आइए बताते हैं।

मर्दानी 3 की रिलीज डेट (Mardaani 3 Release Date)

पिछले लंबे समय से बॉलीवुड गलियारों में खबरें थीं कि रानी मुखर्जी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म मर्दानी के अगले पार्ट के साथ वापसी करेंगे, लेकिन अब तक मेकर्स द्वारा फिल्म को लेकर कुछ भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया था, हालांकि आज शुक्रवार के दिन मेकर्स ने मर्दानी 3 का ऐलान किया और साथ ही रिलीज डेट भी रिवील कर दी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर मर्दानी 3 का ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया, और बताया है रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी करने के लिए तैयार हैं। मर्दानी 3 अगले साल नहीं, बल्कि 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यानी कि मर्दानी 3 के लिए दर्शकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

मर्दानी के आ चुके हैं 2 पार्ट (Mardaani 3 Star Cast)

रानी मुखर्जी की कॉप यूनिवर्स फिल्म मर्दानी के अब तक 2 पार्ट आ चुके हैं और दोनों ही सुपरहिट रहा। बता दें कि मर्दानी 2014 में आई थी, इसके बाद 2019 में मर्दानी 2 रिलीज हुई, वहीं अब 2026 में मर्दानी 3 रिलीज की जाएगी, हालांकि 2026 में किस महीने में रिलीज होगी, इसकी जानकारी भी अभी नहीं दी गई है। रानी मुखर्जी एक बार फिर दमदार पुलिस ऑफिसर के अंदाज में वापसी करेंगी। अभिराज मीनावाला ने मर्दानी 2 के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story