×

रानी मुखर्जी बर्थडे पर देंगी फैंस को तोहफा, जानिए क्या होगा गिफ्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने जन्मदिन पर अपने फैंस के लिए एक इस बार कुछ अलग करने वाली हैं। इस बार रानी मुखर्जी अपने फैंस से रूबरू होगी। जी हां आप ने सही सुना। रानी मुखर्जी भले ही सोशल मीडिया...

Newstrack
Published on: 19 March 2021 1:36 PM IST
रानी मुखर्जी बर्थडे पर देंगी फैंस को तोहफा, जानिए क्या होगा गिफ्ट
X
रानी मुखर्जी बर्थडे पर देंगी फैंस को तोहफा,

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने जन्मदिन पर अपने फैंस के लिए एक इस बार कुछ अलग करने वाली हैं। इस बार रानी मुखर्जी अपने फैंस से रूबरू होगी। जी हां आप ने सही सुना। रानी मुखर्जी भले ही सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। लेकिन इस बार अपने इस खास दिन को और बेहतर बनाने कि लिए रानी यशराज फिल्म्स के अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए प्रशंसकों से बात करेंगी।

क्या है पूरा मामलाः

बॉलीवुड फेम अभिनेत्री रानी मुखर्जी भले ही सोशल मीडिया से दूर रहती हो लेकिन अपने बर्थडे पर रानी मुखर्जी ने कहती हैं, 'चूंकि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं और मैं अपने प्रशंसकों के साथ समय बिताना चाहती हूं क्योंकि वे सालों से मेरे लिए बड़े सपोर्ट सिस्टम की तरह रहे हैं. ऐसे में इस वार्षिक सोशल मीडिया इंटरैक्शन के जरिए मैं उनसे जुड़ूंगी.'

अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने को लेकर उत्सुकः

अभिनेत्री रानी मुखर्जी कहती है कि उन्हें हमेशा अपने फैंस से प्यार और प्रेरणा मिली। और वह उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहती हैं। रानी मुखर्जी ने कहा, 'मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाने से पहले मैं अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने को लेकर उत्सुक हूं। ये भी पढ़ेंःलोकसभा में पास हुआ मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी अमेंडमेंट बिल 2020

उनके प्यार और अथक समर्थन ने मुझे प्रेरित किया और मेरी सभी फिल्मों को पसंद किया. लिहाजा यह बातचीत मेरी ओर से उन्हें धन्यवाद देने का एक तरीका है.' यश राज फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी गई है

जल्द ही आने वाली है इनकी ये फिल्मेः

रानी मुखर्जी ने बताया कि जल्द ही वह फिल्म 'बंटी और बबली 2' में दिखाई देंगी। आप को बता दें कि 2005 की सुपरहिट 'बंटी और बबली' आई थी।

इस फिल्म से रानी ने किया फिल्मी जगत में धमाकेदार एंट्रीः

ये भी पढ़ेंःMP अर्जुन सिंह के आवास के बाहर क्रूड बम, BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

आप को बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्मी जगत में अलग पहचान है साल 1997 में फिल्‍म 'राजा की आयेगी बारात' से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्‍यू किया। भले ही यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास धमाल मचा नहीं पाई। लेकिन दर्शकों ने रानी के किरदार को खूब सराहा।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story