×

SO EXCITED: कमबैक की तैयारी में रानी मुखर्जी, जल्द ही आने वाली है 'हिचकी'

suman
Published on: 28 Feb 2017 11:47 AM IST
SO EXCITED: कमबैक की तैयारी में रानी मुखर्जी, जल्द ही आने वाली है हिचकी
X

मुंबई: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्मों में एक बार फिर से कमबैक करने वाली हैं। यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर पेज के जरिए ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा-रानी मुखर्जी हिचकी के जरिए एक्टिंग में वापसी कर रही है।

इससे पहले रानी ने मर्दानी में काम किया था। उसके बाद एक बार फिर रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी है। इसको सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को प्रोड्यूस मनीष शर्मा कर रहे हैं।

आगे....



यशराज के ट्वीट में बताया गया है कि हिचकी एक पॉजीटिव और इंस्पाइरिंग कहानी है। इस फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा कि किस तरह एक महिला अपनी सबसे बड़ी कमज़ोरी को सबसे बड़ी ताकत में बदसती है।



suman

suman

Next Story