TRENDING TAGS :
Ranveer Allahbadia के जिस सवाल पर हुआ विवाद वो था कॉपी, पहले पूछा जा चुका है इस एक्ट्रेस से देखें
Ranveer Allahbadia News: समय रैना के शो में रणवीर इल्लाहबादिया ने जो सवाल पूछा था वो सवाल था कॉपी किया हुआ, पहले इस एक्ट्रेस से पूछा जा चुका है ये सवाल
Ranveer Allahbadia India's Got Latent Questions Copy (Image Credit- Social Media)
Ranveer Allahbadia News: रणवीर इल्लाहबादिया भारत के सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर्स में से एक हैं। इस समय वो विवादों से घिरे हुए हैं, जिस रणवीर इल्लाहबादिया के शो पॉडकॉस्ट पर जाने के लिए बड़े-बडे सेलेब्स बेताब रहते थे। उसी Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट पर इंवाइट किए जाने पर अब सेलेब्स जाने से इंकार कर रहे हैं। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी रणबीर इल्लाहबादिया को अनफॉलो कर रहे हैं। जिसमें भारतीय टीम के प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली एक हैं। तो वहीं बी पार्क ने Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट पर जाने से मना कर दिया। रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा पूछा गया जो सवाल उनके लिए मुसीबत बना हुआ है, वो सवाल कॉपी किया गया है। जिसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा पूछा गया सवाल है कॉपी (Ranveer Allahbadia India's Got Latent Questions Copy)-
रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा इंडियाज गॉट लेटेंट में जाना मुसीबत बना गया है। वो अर्श से फर्श पर आ चुके हैं जिस रणवीर इल्लाहबादिया के पॉडकास्ट को दर्शक चाव से देखते थे। आज उसी Ranveer Allahbadia को लोग बॉयकाट कर रहे हैं। पुलिस रणवीर इल्लाहबादिया को ढूंढ रही हैं। इन सबके पीछे की वजह बनी है इंडियाज गॉट लेटेंट में Ranveer Allahbadia द्वारा माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछा जाना, जिसपर हर कोई रणवीर इल्लाहबादिया को गलत बोल रहा है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि जिस सवाल की वजह से रणवीर इल्लाहबादिया कि थू-थू हो रही हैं वो सेम सवाल पहले ही कनन गिल नाम की एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू में पूछा जा चुका है। उस सवाल को उस समय भी सुनकर कनन गिल और उनके साथ मौजूद एक्टर जैकी भगनानी शॉक्ड हो जाते हैं। जिसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे ये क्लियर होता है कि रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा पूछा गया ये सवाल कॉपी किया गया था।
इस बीच मुंबई पुलिस ने रणवी इल्लाहबादिया को उनके विवादास्पद बयान की जांच के तहत शनिवार को उनके समक्ष पेश होने को कहा है, क्योंकि वह दिन में उपस्थित नहीं हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई और असम पुलिस की टीमें शुक्रवार को उनके आवास पर पहुँची लेकिन फ्लैट बंद मिला था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, "रणवीर इल्लाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में जांच शुरू करने वाली मुंबई पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर गई, लेकिन वह बंद मिला।"