TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ranveer Allahbadia कौन हैं और कितने अमीर हैं, जिनके Youtube Channel हुए Hacked

Ranveer Allahbadia Youtube Channel Hacked: रणवीर अल्लाहबादिया के चैनल हुए हैक्ड, उसकी जगह यूट्यूब पर लिखा अजीबो-गरीब संदेश

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 26 Sept 2024 1:53 PM IST (Updated on: 26 Sept 2024 2:04 PM IST)
Ranveer Allahbadia YouTube Channel
X

Ranveer Allahbadia Channel Hacked Know His Net Worth 

Ranveer Allahbadia Youtube Channel Hacked News: भारत के मशहूर यूट्यूबर Ranveer Allahbadia के साथ के अजीबो-गरीब घटना घटित हुई है। बता दे कि रणवीर अल्लाहबादिया के तीन चैनलों को हैंग कर लिया गया है। जिसके बाद से ये खबर हर तरफ वायरल होने लगी है। रणवीर इलाबादिया के यूट्यूब चैनल (Ranveer Allahbadia Youtube Channel Hacked) को हैक्ड करने के बाद हैकर ने उसकी जगह उनका नाम बदलकर दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कंपनी नाम टेस्ला रख दिया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और रणवीर इलाबादिया के बारे में

रणवीर अल्लाहबादिया का चैनल हुआ हैक्ड (Ranveer Allahbadia Channel Hacked)-


मशहूर यूट्यूबर और प्रभावशाली व्यक्ति Ranveer Allahbadia एक साइबर हमले का शिकार हो गए हैं , जिसके परिणामस्वरूप उनके दोनों यूट्यूब चैनल हैक हो गए और उनका नाम बदलकर "टेस्ला" कर दिया गया। साथ ही, दोनों चैनलों पर उपलब्ध सभी वीडियो हटा दिए गए। कथित तौर पर हैकर्स ने AI-जनरेटेड एलोन मस्क अवतार की विशेषता वाले एक भ्रामक लाइवस्ट्रीम का इस्तेमाल किया, जिसमें दर्शकों से उनके रिटर्न को दोगुना करने के झूठे वादे के लिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का आग्रह किया गया ।

तो वहीं दर्शकों को एक QR कोड स्कैन करने और एक संदिग्ध वेबसाइट, elonweb.net पर बिटकॉइन या एथेरियम जमा करने का निर्देश दिया गया है। यह रणनीति एक क्लासिक "बिटकॉइन डबलिंग" घोटाला है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हाई-प्रोफाइल YouTube चैनलों को निशाना बनाकर किए जाने वाले साइबर हमलों में किया जाता है।

रणवीर अल्लाहबादिया कौन हैं (Who is Ranveer Allahbadia)-

रणवीर अल्लाहबादिया भारत के मशहूर यूट्यूबर हैं। इनका वास्तविक नाम रणवीर अरोड़ा अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia Real Name) है। इनका जन्म 2 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। इनके खुद के यूट्यूब चैनल चलते हैं जिसका नाम BeerBiceps है। इनकी बहन अकाक्षा अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia Sisiter) एक डॉक्टर हैं। इनके पिता गौतम अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia Father) और माता स्वाति अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia Mother) भी डॉटक्टर हैं। रणवीर अल्लाहबादिया अपने पॉडकॉस्ट में भारत की मशहूर हस्तियों को इंवाइट करते हैं। और उनसे सवाल-जवाब पूछते हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया गर्लफ्रेंड (Ranveer Allahbadia Girlfriend)-

रणवीर अल्लाहबादिया की शादी नहीं हुई है। उनकी गर्लफ्रेंड का नाम वैश्नवी ठक्कर (Ranveer Allahbadia GF) था। जोकि एक डॉक्टर हैं। दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। वर्तमान में रणवीर अल्लाहबादिया किसे डेट कर रहे हैं, इसके बारे में उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं साझा की है।

रणवीर अल्लाहबादिया कितने अमीर हैं (Ranveer Allahbadia Net Worth)-

रणवीर अल्लाहबादिया भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर में से एक हैं। इनके पास 7 से ज्यादा यूट्यूबर चैनल (Ranveer Allahbadia You Tube Channel) हैं। यदि हम रणवीर अल्लाहबादिया की संपत्ति की बाद करें तो इनके पास कुल 60 करोड़ रूपए (Ranveer Allahbadia Net Worth) तक की संपत्ति है।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story