×

कैट और रणवीर निकले छुपे रुस्तम, "VALENTINE DAY" पर होंगे एक साथ !

पिछले दिनों रणवीर और कटरीना के ब्रेकअप की खबरें लाइम लाइट में थी है। ब्रेकअप के बाद इस फिल्म में दोनों साथ नजर आएंगे। अब देखना ये होगा कि फिल्म के बाद दोनों के रिश्ते बनते है या फिर बिगड़ते है।

Newstrack
Published on: 11 Feb 2016 5:19 PM IST
कैट और रणवीर निकले छुपे रुस्तम, VALENTINE DAY  पर होंगे एक साथ !
X

मुंबई: कैटरीना और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर का ब्रेकअप भले हो गया है, लेकिन इस वेलेंटाइन डे पर दोनों एक-दूसरे के साथ रहेंगे। ये सुनकर आपको आश्चर्य जरूर होगा पर खबर एकदम पक्की है। पूरी खबर है कि फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग शुरू हो रही है। इसमें रणवीर और कैटरीना दोनों साथ काम कर रहे है। एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने बताया कि वह 13 फरवरी से जग्गा जासूस की शूटिंग करने जा रही है। इस तरह ना चाहते हुए भी प्रोफेशनली तौर पर दोनों साथ में वेलेxनटाइन साथ मना सकते है।

सुर्खियों में रहा ब्रेकअप

पिछले दिनों रणवीर और कटरीना के ब्रेकअप की खबरें लाइम लाइट में थी है। ब्रेकअप के बाद इस फिल्म में दोनों साथ नजर आएंगे। अब देखना ये होगा कि फिल्म के बाद दोनों के रिश्ते बनते है या फिर बिगड़ते है।



Newstrack

Newstrack

Next Story