×

Ranveer Singh New Movie: रणवीर सिंह इस पैन-इंडिया फिल्म में आएंगे नजर

Ranveer Singh New Movie: रणवीर सिंह पिछले पाँच सालों से सिर्फ एक हिट फिल्म दे पाएं है, लेकिन अब जाकर वो साउथ के डायरेक्टर के साथ करने जा रहे है धमाकेदार फिल्म.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 16 April 2024 5:09 PM IST (Updated on: 29 April 2024 12:06 PM IST)
Ranveer Singh New Movie
X

Ranveer Singh New Movie

Ranveer Singh New Movie: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले पाँच सालों में सिर्फ एक हिट फिल्म ही दे पाएं है। Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani जोकि आलिया भट्ट के साथ थी। लेकिन अब जाकर रणवीर सिंह के करियर में एक धमाकेदार फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है। बता दे कि Ranveer Singh जल्द ही Hanuman Movie के डायरेक्टर के साथ फिल्म करते हुए नजर आने वाले हैं। ये एक पैन-इंडिया फिल्म होगी। इसपर पिछले तीन महीनों से Ranveer Singh हनुमान फिल्म के डायरेक्टर Prashanth Verma के साथ बातचीत कर रहे हैं। ये एक भारी बजट वाली फिल्म होने वाली है। रणवीर सिंह को फिल्म का कॉन्सेप्ट, आइडिया व स्केल पसंद आया है। चलिए जानते हैं कि क्या ये फिल्म HanuMan मूवी का सीक्वल यानि Jai HanuMan होने वाली है। या ये कोई नहीं फिल्म होगी।

रणवीर सिंह प्रशांत वर्मा के साथ करेंगे फिल्म (Ranveer Singh New Movie With Prashanth Verma)-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हनुमान मूवी (HanuMan Movie) के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा रणवीर सिंह (Ranveer Singh New Movie) के काम को काफी पसंद करते हैं। जिसकी वजह से पिछले कुछ महीनों से वो उनके साथ मीटिंग कर रहे हैं। प्रशांत ने फिल्म को लेकर जो आइडिया रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बताया वो उनको काफी पसंद आया है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है। और जल्द ही वो इस फिल्म को अनाउंस करना चाहते हैं। इसके साथ ही रणवीर को ये भी पता है कि ये काफी बेहतरीन फिल्म होने वाली है।

इसके साथ ही इस फिल्म को बनाने के लिए किसी बड़े प्रोडक्शन से बैकिंग की जरूरत पड़ेगी। प्रशांत वर्मा अभी इंड्रस्टी में नए हैं। उनकी ज्यादा लोगों से जान-पहचान नहीं है। इसलिए रणवीर सिंह प्रशांत वर्मा (Ranveer Singh Prashanth Verma) के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस की तलाश कर रहे हैं। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) व प्रशांत वर्मा ने टी-सीरीज, वायकॉम 18 व जियो स्टूडियोज जैसे प्रोडक्शन हाउस से बात की है। जैसे ही कुछ फाइनल होता है, कागजी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

जय हनुमान के सीक्वल पर करेगे प्रशांत वर्मा काम (Prashant Verma will work on the sequel of Jai Hanuman)-

बता दे कि डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (Director Prashanth Verma) हनुमान की सफलता के बाद हनुमान (HanuMan) के सीक्वल यानि जय हनुमान (Jai HanuMan) पर काम करेंगे। लेकिन ये वो फिल्म नहीं है, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काम करने जा रहे हैं। रणवीर सिंह की फिल्म पीरियड ड्रामा बताई जा रही है, जिसमें मायथोलॉजिकल एंगल भी दिया जाएगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story