×

Don 3 Update: डॉन 3 की रिलीज में होगी देरी, बड़ी वजह आई सामने

Don 3 Update: सुनने में आ रहा है कि डॉन 3 की रिलीज में देरी भी हो सकती है, और इसकी वजह भी सामने आ गई है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 1 March 2025 1:13 PM IST
Don 3 Update: डॉन 3 की रिलीज में होगी देरी, बड़ी वजह आई सामने
X

Don 3 Latest Update: बॉलीवुड की आने वाली फिल्म डॉन 3 को लेकर दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं, हालांकि शाहरुख खान के फैंस की थोड़े उदास हैं, क्योंकि डॉन 3 में किंग खान नहीं हैं। जी हां! किंग खान की जगह बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने ले ली है। रणवीर सिंह फिल्म में डॉन का किरदार निभाने वाले हैं। फरहान अख्तर ने जब से डॉन 3 का ऑफिशियल ऐलान किया है, तभी से डॉन 3 से जुड़ी कोई न कोई नई अपडेट सामने आती रहती है, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि डॉन 3 की रिलीज में देरी भी हो सकती है, और इसकी वजह भी सामने आ गई है, आइए बताते हैं।

डॉन 3 की रिलीज में होगी देरी (Don 3 Release Date Postponed)

रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं, वहीं सुनने में आया है कि बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही खबरें आईं थीं कि डॉन 3 की शूटिंग इसी साल शुरू होगी, जी हां! फरहान अख्तर ने खुद ही इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा है कि डॉन 3 बन रही है और जहां तक है यह अगले साल यानी कि 2026 में ही रिलीज होगी।


वहीं अब सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि डॉन 3 और पोस्टपोन हो सकती है, जी हां! ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि डॉन 3 में नजर आने जा रहीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं, कियारा आडवाणी ने बीते दिन ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है, ऐसे में वे कैसे फिल्म की शूटिंग करेंगी, इसी तरह के कई सवाल दर्शकों के मन में चल रहें हैं, वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि क्या अब कियारा आडवाणी की रिप्लेस किया जाएगा, या फिर उनकी डिलीवरी तक फिल्म की शूटिंग का इंतजार किया जाएगा, और यकीनन डिलीवरी के तुरंत बाद कियारा शूटिंग शुरू नहीं कर देंगी, कुछ समय वे अपनी बेबी के साथ गुजरेगी। फिलहाल दर्शकों के इन सवालों के जवाब तो फिल्ममेकर ही दे सकते हैं। जब तक फिल्म की टीम की तरफ से कुछ स्टेटमेंट नहीं आता, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story