×

दीपिका ने शादी को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा मैसेज, शेयर की इतनी बड़ी बात

suman
Published on: 21 Oct 2018 4:38 PM IST
दीपिका ने शादी को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा मैसेज, शेयर की इतनी बड़ी बात
X

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी की डेट सामने आ गई है। दोनों ने सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया के सामने इसकी घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही थी। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शादी का इंविटेशन कार्ड शेयर करते हुए लिखा, 'हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी 14 और 15 नवंबर 2018 को तय हुई है।'

कार्ड में आगे लिखा है, 'इतने सालों में आपने हमें जो प्यार और स्नेह दिया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं और हमारे शुरू होने वाले प्रेम, दोस्ती और विश्वास के इस खूबसूरत सफर के लिए हम आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं, बहुत सारा प्यार, दीपिका और रणवीर।'मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणवीर और दीपिका इटली के लेक मोको में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थामेंगे। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों कहां सात फेरे लेंगे।

suman

suman

Next Story