×

अच्छा तो इस दिन रिलीज होगी फिल्म '83',रणवीर इसमें बने हैं कपिल देव का रोल

suman
Published on: 6 Nov 2017 10:15 AM IST
अच्छा तो इस दिन रिलीज होगी फिल्म 83,रणवीर इसमें बने हैं कपिल देव का रोल
X

मुंबईः 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को मिली शानदार जीत पर कबीर खान फिल्म बना रहे हैं, जो कि अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल '83' है, जिसमें तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार बॉलीवुड के युवा ऑलराउंडर रणवीर सिंह निभा रहे हैं। ये फ़िल्म बड़े स्केल पर बनाई जा रही है, जिसमें इंडस्ट्री के कई शानदार एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। कुछ दिन पहले फ़िल्म की आधिकारिक घोषणा एक भव्य समारोह में की गई थी। इस मौक़े पर जब रणवीर सिंह से कपिल देव के किरदार निभाने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा, मैं जब पैदा हुआ था तो क्रिकेट बहुत बड़ी चीज़ होती थी। जब कबीर साहब मेरे पास आये और कहा कि 1983 विश्व कप पर एक फिल्म बन रही है, तो मेरी प्रतिक्रिया थी फाइनली और जब वो फ़िल्म की कहानी मुझे सुना रहे थे तो मुझे बेहद मज़ा आ रहा था। ये सिर्फ़ क्रिकेट की कहानी नहीं है, बल्कि मानवता की कहानी है।

यह भी पढ़ें...OH NO: आखिर क्यों अमिताभ ने जीवन के अंतिम क्षणों के लिए जताई ऐसी इच्छा

suman

suman

Next Story