×

Ranveer Sing Prashanth Varma Movie: रणवीर सिंह नहीं करेंगे प्रशांत वर्मा की फिल्म राक्षस, जाने वजह

Ranveer Sing Prashanth Varma Movie: रणवीर सिंह को लेकर कुछ समय पहले खबरें आई थी कि वो प्रशांत वर्मा के साथ फिल्म कर रहे हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं, रणवीर नहीं करेंगे फिल्म

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 21 May 2024 9:43 AM IST
Ranveer Sing And Prasanth Varma Part Ways On Rakshas
X

Ranveer Sing And Prasanth Varma Part Ways On Rakshas

Ranveer Singh New Movie: रणवीर सिंह की पिछले कई सालों से कई सारी फिल्में आई हैं। जिसमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। तो वहीं कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि रणवीर सिंह जल्द ही Don 3 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। तो वहीं Ranveer Singh रोहित शेट्टी की फिल्म Singham Again में कैमियों के लिए शूटिंग में व्यस्त थे। लेकिन अब जाकर खबरें आ रही हैं कि रणवीर सिंह जल्द ही साउथ की फिल्मों में नजर आ सकते हैं। इसके लिए Ranveer Singh से पिछले साल रिलीज हुई फिल्म Hanuman के डायरेक्टर से हाथ मिलाई है। जिनकी फिल्म HanuMan बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा सुपर-डुपर हिट रही हैं। और ये फिल्म अभी तक ओटीटी पर दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही हैं। रणवीर सिंह व प्रशांत वर्मा की फिल्म का टाइटल कुछ समय पहले ही अनॉउंस किया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों इस फिल्म से अलग हो गए।

रणवीर सिंह व प्रशांत वर्मा राक्षस से अलग हो गए (Ranveer Sing And Prasanth Varma Part Ways On Rakshas)-

अप्रैल के पहले महीने में माइथी प्रोडक्शन ने पुष्टि की थी कि वे एक मेगा बजट वाली विशेष परियोजना के लिए प्रशांत वर्मा (Prashant Verma) व रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ सहयोग कर रहे हैं। टीम के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हाँ,यह सच है कि प्रशांत ने अपने सिनेमाईं ब्रह्मांड में एक फिल्म के लिए रणवीर सिंह से संपर्क किया ता। जोकि हनुमान के बाद अगला प्रोजेक्ट था। कुछ समय पहले इस प्रोजेक्ट का टाइटल राक्षस अनॉउंस किया गया। और ये कहा कि फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में शुरू होगी। रणवीर ने फिल्म की घोषणा के लिए एक फोटो शूट के लिए अप्रैल में हैदराबाद की यात्रा की थी।

जबकि सारी योजनाऐं तय हो चुकी थी। आधिकारिक घोषणा में अब रुकावट आ गई है। रणवीर सिंह अब प्रशांत वर्मा की फिल्म राक्षस का हिस्सा नहीं होंगे। रचनात्मक मतभेदों के कारण वे सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हो गए हैं। जिसके बाद अब फिर से प्रशांत वर्मा राक्षस फिल्म के लिए कास्टिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे। क्योंकि वह जय हनुमान पर जाने से पहले इस फिल्म को बड़े पर्दे पर लाना चाहते हैं। Ranveer Singh पिता बनने वाले हैं, इसलिए वो अपनी पहली प्राथमिकता परिवार को दे रहे हैं।

रणवीर सिंह अपकमिंग फिल्म (Ranveer Singh Upcoming Movie)-

रणवीर सिंह आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट मुख्य किरदार में दिखाई दी थीं। तो वहीं अभी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे। इसके अलावा फरहान अख्तर के साथ Don 3 के लिए जल्द ही शूटिंग शुरू कर सकते हैं। राक्षस के अलावा Ranveer Singh एक और फिल्म कर रहे हैं, जोकि आदित्य धर के साथ है। जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन चरण में है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story