×

इमोशनल हुए रणवीर, पद्मावती के प्यार ने छीन ली ये खास चीज

suman
Published on: 13 July 2017 12:02 PM IST
इमोशनल हुए रणवीर, पद्मावती के प्यार ने छीन ली ये खास चीज
X

मुंबई: रणवीर सिंह काफी समय से दाढ़ी और मूछों के साथ नजर आ रहे थे और उनका ये लुक काफी पसंद भी किया गया। लेकिन अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए उन्होंने अपना लुक बदल लिया है। इस एक्टर ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिए अपने बियर्ड की ट्रिमिंग करा ली।

ट्रिमिंग कराने से पहले इस एक्टर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो अपनी मूछों पर ताव देते नज़र आए। इस वीडियो के जरिए रणवीर ने कहा कि वो अपनी दाढ़ी के साथ इमोशनल रूप से जुड़े हुए हैं। रणवीर ने कहा,अब वो समय आ गया है कि इसे हटाना पड़ेगा और वो बहुत ही नर्वस महसूस कर रहा हैं।

इसके बाद उन्होंने खुद ही कैंची लेकर दाढ़ी और मूछों को काट दिया, फिर ट्रिमिंग कराई इसके बाद रनवीर सिंह ने बिफोर और आफ्टर की फोटो भी शेयर की । रणवीर सिंह ने एक पिक शेयर करते हुए लिखा कि वो अपनी दाढ़ी और मूछों को मिस करेंगे।

रणवीर सिंह ने ऐसा लुक फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए रखा था, जिसमें वो अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। अब उन्हें अलाउद्दीन खिलजी के युवा अवस्था वाले सीन की शूटिंग करनी है जिसकी वजह से उन्हें अपनी दाढ़ी और मूछों को हटाना पड़ा है।



suman

suman

Next Story