×

'बाहुबली' की कामयाबी से बड़े इंप्रेस हैं बॉलीवुड के बाजीराव, ट्विटर पर जाहिर की ख़ुशी

By
Published on: 16 May 2017 3:20 PM IST
बाहुबली की कामयाबी से बड़े इंप्रेस हैं बॉलीवुड के बाजीराव, ट्विटर पर जाहिर की ख़ुशी
X

मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह भारत की सबसे बड़ी मोशन फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' की शनादार कामयाबी से प्रभावित और रोमांचित हैं।

रणवीर ने मंगलवार को ट्वीट किया, "'बाहुबली'..शानदार।"



फिल्म 'बाहुबली' श्रृंखला के दूसरे भाग ने अब तक 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

अन्य भाषाओं में भी रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके हिंदी संस्करण ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।

प्रभाष और राणा डग्गुबाती की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में एक प्राचीन राज्य के स्वामित्व को लेकर छिड़ी लड़ाई को दर्शाया गया है।

फिल्म में अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं



Next Story