×

Abhishek Bachchan Rapid Fire: अगर अभिषेक बच्चन की याद्दाश्त गुम हो जाए, तो इस सवाल पर उनका क्या रिएक्शन होगा, आइए जानते हैं

Abhishek Bachchan Rapid Fire: अभिनेता अभिषेक बच्चन से हाल ही में यह सवाल किया गया है कि अगर उनकी याद्दाश्त चली जाए और कोई उन्हें बताए कि वो बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता के बेटे हैं,तो इसपर उनका क्या रिएक्शन होगा।

Priya Singh
Written By Priya SinghPublished By Vidushi Mishra
Published on: 29 Nov 2021 6:29 PM IST
bob biswas
X
अभिषेक बच्चन (फोटो- सोशल मीडिया)

Abhishek Bachchan Rapid fire Round questions: इनदिनों अभिषेक बच्चन फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas Movie) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के प्रोमोशन के दौरान उन्हें अजीबो - गरीब सवाल का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें से एक सवाल उनके याद्दाश्त से जुड़ा है।

अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से हाल ही में यह सवाल किया गया है कि अगर उनकी याद्दाश्त चली जाए और कोई उन्हें बताए कि वो बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता के बेटे हैं,तो इसपर उनका क्या रिएक्शन होगा। अभिनेता ने इस सवाल का जो जवाब दिया है, वो कोई भी डाइजेस्ट नहीं कर पा रहा। क्योंकि यह बिल्कुल भी अपेक्षित नहीं था कि वो इस सवाल का ऐसा जवाब दे सकते हैं।

रैपिड फायर राउंड
rapid fire round questions

जाहिर - सी बात है कि अभिनेता की एक्टिंग की तुलना अमिताभ बच्चन से होती रही है। कई बार उन्हें यह कहा गया है कि वो बॉलीवुड के सबसे नामी अभिनेता के असफल पुत्र हैं। अभिषेक बच्चन को इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन वो समझदारी के साथ इन परिस्थितियों का सामना करते दिखाई देते हैं।

दरअसल बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अभिनेता अभिषेक बच्चन से यह सवाल पूछा गया। शो के होस्ट फरीदून शहरवार ने उनसे रैपिड फायर राउंड के दौरान यह सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए जूनियर बच्चन ने कहा, "मैं हसूंगा।" जबकि अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं पता पूछूंगी। मैं बोलूंगी कि अभी इसी वक्त मुझे उनका पता दो। अभिषेक बच्चन का ये जवाब सुनकर चित्रांगदा थोड़ी देर के लिए हैरान हो गई थीं।

वाकई अभिनेता से इस सवाल के रोचक जवाब की अपेक्षा की जा रही थी। क्योंकि वो अक्सर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सभी का दिल जीत लेते हैं। लेकिन एबी ने इस सवाल का बेहद ही साधारण - सा जवाब दिया।

फरीदून शहरवार(Faridoon Shahryar) ने अभिषेक बच्चन से आगे पूछा कि आपके जीवन का वो कौन - सा पल है जिसे आप भूल जाना चाहते हैं। एबी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "कोई भी नहीं।" अभिनेता का मानना है कि वो अपने जीवन के हर पल से कुछ न कुछ सीखते हैं। इसलिए वो किसी भी पल को भूलना नहीं चाहते।

फरीदून ने आगे पूछा, "बतौर प्रोड्यूसर शाहरुख खान की सबसे अच्छी बात क्या है?" जिसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा, "शाहरुख खान का स्टोरी टेलिंग और स्टोरी टेलर में विश्वास करना।"

फोटो- सोशल मीडिया

बॉब बिस्वास का ऐसा कोन - सा गुण

फरीदून ने आगे पूछा कि उनके किरदार बॉब बिस्वास का ऐसा कोन - सा गुण है, जो वो अपने अंदर लाना चाहेंगे। अभिषेक बच्चन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, " उसके पास एक अच्छा दिल है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी मामले पर उसकी खराब राय है। वो वाकई में एक अच्छी इंसान है।"

फरीदून शहरवार (Faridoon Shahryar) ने इसके बाद अभिषेक बच्चन के साथ यस और नो गेम खेला। इस खेल में उन्होंने जूनियर बच्चन से पूछा कि क्या वो डायरेक्टर के एक्टर हैं। अभिनेता ने इस सवाल का हां में जवाब दिया।

इसके बाद उन्होंने पूछा कि क्या वो कभी डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाना चाहेंगे? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं कभी भी ना नहीं कहूंगा। लेकिन इस बारें में मैंने कभी नहीं सोचा है। मुझे नहीं लगता कि इस वक्त मैं इसके काबिल बन पाया हूं।

वहीं फरीदून ने आगे सोशल मीडिया की प्राइवेसी से जुड़ा सवाल किया। जिसमें उन्होने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि सोशल मीडिया पर एज रेस्ट्रिकशन होनी चाहिए। जिसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा, "वर्तमान नें सोशल मीडिया जिस रुप में है, उस रुप में होने पर हां एज रेस्ट्रिक्शन होनी चाहिए।"



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story