×

Azaad Teaser Out: आजाद मूवी का टीजर आउट, जानिए फिल्म की कहानी

Azaad Movie Teaser Out: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की आने वाली फिल्म "आजाद" का टीजर आज जारी कर दिया गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 5 Nov 2024 4:04 PM IST
Azaad Movie Teaser Out
X

 Azaad Movie Teaser Out

Azaad Movie Teaser Release: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की आने वाली फिल्म "आजाद" का टीजर आज जारी कर दिया गया है। जी हां! टीजर को अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है। टीजर में Rasha Thadani के साथ ही Aman Devgan की भी झलक देखने को मिल रही है, आइए आपको भी Azaad फिल्म का टीजर दिखाते हैं।

आजाद मूवी टीजर रिव्यू (Azaad Movie Teaser Out)

राशा थडानी और अमन देवगन पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म "आजाद" को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, पिछले दिनों ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने फिल्म का टाइटल रिवील किया था, और अब आज फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है, जो बेहद धमाकेदार है। फिल्म के टीजर में सभी कलाकारों की छोटी-छोटी झलक देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को पसंद भी आ रही है। फिल्म के टीजर की दर्शक जमकर तारीफ कर रहें हैं। टीजर ने दर्शकों को बहुत अधिक उत्साहित कर दिया है। टीजर शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, "हर जंग में हर बहादुर योद्धा के साथ एक वफादार घोड़ा जरूर होता है..आजाद टीजर आउट नाउ।"

क्या है फिल्म की कहानी (Azaad Movie Ki Kahani)

आजाद फिल्म की कहानी की बात करें तो टीजर के अनुसार फिल्म में योद्धा महाराणा प्रताप और उनकी अंग्रेजों संग जंग की कहानी दिखाई जाएगी। अजय देवगन और अमन देवगन का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। टीजर में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की छोटी सी झलक देखने को मिली, लेकिन धमाकेदार रही। Rasha के लुक की खूब तारीफ की जा रही है।


कब रिलीज होगी फिल्म आजाद (Azaad Movie Release Date)

अपकमिंग फिल्म आज़ाद में अजय देवगन के साथ ही अमन देवगन, Rasha Thadani। और डायना पेंटी जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म जनवरी महीने में रिलीज होगी, लेकिन डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story