×

शूटिंग के दौरान उतरन फेम रश्मि देसाई हुईं घायल, कोहनी में लगी चोट

suman
Published on: 9 Jan 2017 3:57 PM IST
शूटिंग के दौरान उतरन फेम रश्मि देसाई हुईं घायल, कोहनी में लगी चोट
X

मुंबई: उतरन फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों अपने आने वाले सीरियल दिल से दिल तक की शूटिंग में बिजी है। इस सीरियल का प्रोमो पहले ही लोगों के सामने आ चुका है इसमें वे सिद्धार्थ शुक्ला के अपोजिट है। लेकिन अब रश्मि देसाई के लिए बुरी खबर है कि इस सीरियल के लिए एक आउटडोर सीक्वेंस शूट किया जाना था,

जिसमें रश्मि को चलती कार से टक्कर लग गई। एक इंटरटेंमेंट पोर्टल के अनुसार को इस हादसे में रश्मि की कोहनी में चोट लगी है। इस वजह से रश्मि थोड़ी देर के लिए बेहोश भी हो गईं।



suman

suman

Next Story