×

हैप्पी वाला बड्डे रवीना! ‘मस्त-मस्त गर्ल’ के बारे में जानें 7 रोचक बातें

Manali Rastogi
Published on: 26 Oct 2018 1:31 PM IST
हैप्पी वाला बड्डे रवीना! ‘मस्त-मस्त गर्ल’ के बारे में जानें 7 रोचक बातें
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज बर्थडे है। बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ आज अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं। रवीना की गिनती 90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में होती है। चूंकि, आज रवीना का बर्थडे है, इसलिए हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जो आपने पहले नहीं सुनी या जानी होगी।

यह भी पढ़ें: कृषि कुंभ का केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एवं मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

यहां जानें रवीना टंडन के बारे में रोचक बातें

  1. रवीना को अपना नाम अपने माता-पिता से मिला क्योंकि उनके पिता का नाम ‘रवि’ है और माता का नाम ‘वीना’ है, जिसके कारण एक्ट्रेस का नाम ‘रवीना’ पड़ गया।
  2. रवीना ने बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान की फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी, जोकि साल 1991 में रिलीज हुई थी।
  3. रवीना के पिता रवि टंडन खुद एक डायरेक्टर हैं।
  4. आपको ये जानकर हैरान होगी की एक्टर अजय देवगन और रवीना टंडन क्लासमेट थे। दोनों एक ही कॉलेज में साथ पढ़ते थे।
  5. रवीना का जब बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार से ब्रेकअप हुआ था, तब वह काफी डिप्रेस्ड हो गई थीं।
  6. रवीना शादी से पहले ही दो बेटियों की मां बन गईं। इन बेटियों को रवीना ने अडॉप्ट किया था।
  7. रवीना का एक्टर ऋषि कपूर पर क्रश रहा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय रेल को राजनाथ सिंह ने बताया देश की लाइफ लाइन

यह भी पढ़ें: वाराणसी: एयर इंडिया के विमान से टकराया कैटरिंग वाहन, घंटों हलकान रहे मुसाफिर



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story