×

Raveena Tandon ने बेटी राशा संग किए सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन, वायरल हुई तस्वीरें

Raveena Tandon Visited Somnath Temple: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अपनी बेटी राशा थडानी संग सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में महादेव के दर्शन करती नजर आ रही हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 18 Jan 2024 10:23 AM IST
Raveena Tandon ने बेटी राशा संग किए सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन, वायरल हुई तस्वीरें
X

Raveena Tandon Visited Somnath Temple: इन दिनों रवीना टंडन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' को लेकर काफी चर्चा में है। इस सीरीज से रवीना ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज को 26 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर रिलीज किया जाएगा। अब सीरीज की रिलीज से पहले रवीना महादेव का आशीर्वाद लेने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रवीना अपनी बेटी राशा थडानी के साथ नजर आ रही हैं।

सोमनाथ मंदिर पहुंची रवीना टंडन

दरअसल, रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रवीना और उनकी बेटी के सोमनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए कई तस्वीरें हैं। वीडियो में रवीना टंडन साड़ी पहने नजर आ रही हैं। गले में हार पहने, कानों में ईयररिंग्स पहने और खुले बालों में एक्ट्रेस काफी अच्छी लग रही हैं। वहीं राशा थडानी गुलाबी रंग का सूट पहने दिख रही हैं, जिसे उन्होंने पीले दुपट्टे के साथ पेयर किया है। इस वीडियो में दोनों मां-बेटी भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं।


रवीना ने शेयर सोमनाथ मंदिर की खास झलकियां

रवीना टंडन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मंदिर परिसर के अंदर की झलक साफ देखने को मिल रही है। वीडियो में आपको स्थानीय बाजार और माथे पर शिव का तिलक लगवाने तक की झलकियां मौजूद है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा- 'हर हर महादेव।' बता दें कि इससे पहले भी रवीना अपनी बेटी राशा थडानी के साथ कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर चुकी हैं, जिनकी तस्वीरें व वीडियोज एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी।

'कर्मा कॉलिंग' में दिखेगा रवीना का जलवा

पहले रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस बहुत जल्द अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। वह वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज को 26 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, रवीना वेलकम फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल- 'वेलकम टू द जंगल' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, राजपाल यादव भी दिखाई देने वाले हैं।

वहीं, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बात करें तो इस साल राशा भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। राशा अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ एक्शन-एडवेंचर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। ये 9 फरवरी 2024 को रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story