×

Rasha Thadani के एथनिक लुक को देख भूल जायेंगे Sara Ali और Janhvi का नाम, पिंक सूट में लगीं कयामत

Rasha Thadani: 90 दशक में बड़े पर्दे पर राज कर चुकीं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी भी अपनी मां के नक्शे कदम पर चल रही है। जी हां!! रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं और अभी से वह सुर्खियां बटोरने लग गईं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Aug 2023 3:02 PM IST
Rasha Thadani के एथनिक लुक को देख भूल जायेंगे Sara Ali और Janhvi का नाम, पिंक सूट में लगीं कयामत
X
Rasha Thadani (Photo- Social Media)
Rasha Thadani: 90 दशक में बड़े पर्दे पर राज कर चुकीं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी भी अपनी मां के नक्शे कदम पर चल रही है। जी हां!! रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं और अभी से वह सुर्खियां बटोरने लग गईं हैं। राशा थडानी ने अबतक फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया है और वह अभी से ही लोगों की फेवरेट स्टार किड बन चुकीं हैं। इसी बीच राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद तो यूजर्स दूसरे स्टार किड्स को भूल राशा थडानी की तारीफों के पुल बांधने में लग चुके हैं।

पपराजी द्वारा स्पॉट हुईं राशा थडानी

राशा थडानी पिछले कुछ महीनों से अक्सर हेडलाइंस में अपनी जगह बना रहीं हैं। दरअसल वह इन दिनों पपराजी द्वारा खूब स्पॉट की जा रहीं हैं, पपराजी के साथ राशा का बिहेवियर और बात करने के तरीके को देख लोग अभी से ही उनके फैन बन गए हैं, और तो और कुछ यूजर्स कमेंट कर दूसरे स्टार किड्स को राशा थडानी से थोड़ा बहुत मैनर सीखने की सलाह भी देते हैं। फिलहाल बता दें कि राशा को आज मुंबई में पपराजी द्वारा स्पॉट किया गया, इस दौरान उनका अंदाज देखते बन रहा था।

एथनिक लुक में नजर आईं राशा थडानी

वैसे अबतक राशा थडानी को कई बार पैप्स द्वारा स्पॉट किया जा चुका है, लेकिन अबतक हर बार वह वेस्टर्न लुक में ही नजर आईं थीं, लेकिन आज उन्हें जब पपराजी ने अपने कैमरों में कैद किया तो वह एथनिक लुक में नजर आईं। आपको बता दें कि राशा थडानी एथनिक लुक में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकीं हैं, लेकिन सामने से इस लुक में राशा को देखना एक अलग ही ट्रीट था। राशा पिंक कलर के सूट में बेहद ही प्यारी लग रहीं थीं, खासतौर पर उनके चेहरे की मुस्कुराहट उनके लुक को और अधिक निखार रहा था।

लोगों ने दिया नेशनल क्रश का टैग

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का ऐसा लुक देख हर कोई मदहोश हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स भी राशा के दीवाने बन गए हैं और उनकी जमकर प्रशंसा कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "नया नेशनल क्रश।" दूसरे ने लिखा, "फाइनली सबसे प्रिटी स्टार किड।" तीसरे ने लिखा, "शानदार ड्रेसिंग, और सबसे क्यूट स्टार किड राशा।" एक फैन ने तो रवीना की भी तारीफ कर डाली, उसने लिखा है, "जब मां अच्छी परवरिश करें तब बेटी।" एक अन्य ने लिखा, "ये अपनी मां की तरह बेहद ही खूबसूरत है।"

इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

राशा थडानी बहुत जल्द बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहीं हैं, जिसका ऑफिशियल ऐलान हो गया है। हालांकि फिल्म का नाम अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन राशा बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। अमन की भी ये पहली फिल्म होगी। फिल्म के बारे में अबतक ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन यह साल 2024 में 9 फरवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रज्ञा कपूर और रॉनी स्क्रूवाला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story